केंद्र के तीन कृषि बिलों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के बीच भाजपा नेता जफर इस्लाम कवियों के लपेटे में आ गए। टीवी चैनल न्यूज18 इंडिया के कार्यक्रम में ‘लपेटे में नेताजी’ में कवि गौरव चौहान ने राज्यसभा सांसद इस्लाम से खूब मजे लिए। पहले तो उन्होंने शायराना अंदाज में भाजपा नेता की तारीफ करते हुए कहा कि ‘एमपी में जिसने लगाया था कांग्रेस का काम, आज मेरा ऐसे जफर को सलाम।’

इसके बाद उन्होंने प्रदर्शनकारी किसानों का जिक्र कर कहा, ‘वैसे तो उठाया है सबका ही बीड़ा। कब देखोगे तुम किसानों की पीड़ा। वो है धरने पर और तुम हो भ्रमण पर। वो भी खड़े अड़कर और तुम भी खड़े अड़कर।’ कवि ने अपनी कविता में आगे कहा, ’56 का सीना क्यों ना देखे पसीना। दे दो उनको भी अधिकार मोदी… ओ मोदी। देश में आए बाहर मोदी।’

जफर इस्लाम ने इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हम (भाजपा) कटघरे में खड़े रहते हैं और आलोचना भी आप कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘उनकी पीड़ा है, इसलिए कुछ लोगों को राजनीतिक कीड़ा है। उनका होगा अगर सही ध्यान तो निकलेना समाधान।’ भाजपा नेता के जवाब पर कवि भी खूब जोर-जोर से हंसने लगे।

यहां देखें वीडियो-

उल्लेखनीय है कि किसान केंद्र सरकार के तीन नए कृषि बिलों के खिलाफ पिछले 15 दिनों से धरना दे रहे हैं। अन्नदाताओं ने मोदी सरकार इन बिलों को वापस लेने की मांग की है। दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे एक किसान ने कहा कि सरकार कानून खत्म कर दो हम दो घंटे में यहां से चले जाएंगे।

इधर किसान यूनियनों ने शनिवार को कहा कि वे अपना अगला कदम अगले दो तीन दिनों में तय करेंगे। दूसरी तरफ किसान आंदोलन को राजनीतिक रंग दिए जाने की कोशिशों के बीच किसान संगठन ने पीएम नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर कहा है कि विरोध प्रदर्शन किसी राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं है।