काफी समय से बीजेपी को नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का इंतजार है। वर्तमान में पार्टी के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा हैं। उनका कार्यकाल 2024 में ही पूरा हो गया था। वहीं उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी को जल्द ही नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। वहीं तीन नामों पर चर्चा तेज हो गई है।

भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मंगलवार को कहा कि नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गयी है और संगठन इस बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है। अमेठी के एकदिवसीय दौरे पर आए भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी जिला कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान संगठन की गतिविधियों, आगामी कार्यक्रमों और मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर चर्चा की गयी।

तीन नामों पर चर्चा तेज

प्रदेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए तीन नामों की जोरदार चर्चा हो रही है। इन सब में पहला नाम हरीश द्विवेदी का है, जो ब्राह्मण चेहरे के रूप में रेस में हैं। दो बार के सांसद रहे हरीश द्विवेदी 2024 का लोकसभा चुनाव हार गए थे और वर्तमान में पार्टी के असम प्रभारी हैं। इसके पहले वह राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। संगठन में उन्होंने लंबे समय तक काम किया है।

यूपी में विपक्ष के हौसले पस्त, बिहार चुनाव परिणाम ने अखिलेश के सामने खड़ा किया नया संकट, कांग्रेस संग गठबंधन कर रहा परेशान

वहीं अगर ओबीसी चेहरे की बात करें तो बीएल वर्मा का नाम सबसे ऊपर आता है। बीएल वर्मा लोध समुदाय से आते हैं और गैर यादव ओबीसी वोट बैंक पर पकड़ बनाने के लिए अच्छा चेहरा साबित हो सकते हैं। बीएल वर्मा की केंद्रीय नेतृत्व से करीबी भी है। वहीं ओबीसी चेहरे में ही दूसरा नाम धर्मपाल सिंह का है, जो योगी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। वह भी लोध समुदाय से आते हैं और गैर यादव ओबीसी वोट बैंक पर पकड़ रखते हैं।

पार्टी को जल्द ही नया प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा- भूपेंद्र चौधरी

भूपेंद्र चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा संगठन पूरी तरह से पार्टी के संवैधानिक ढांचे के हिसाब से काम करता है। उन्होंने कहा, ”केंद्रीय नेतृत्व के व्यस्त कार्यक्रम की वजह से संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया में थोड़ा विलंब हुआ है। मगर अब इसकी उल्टी गिनती शुरू हो गयी है और पार्टी को जल्द ही नया प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा।”

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सरकार के बीच हाल ही में हुई बैठक के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के भावी स्वरूप के लिये जमीनी स्तर पर काम लगभग पूरा किया जा चुका है। उन्होंने आगे कहा, ”अब हमारे पास ढाई करोड़ से ज्यादा सक्रिय सदस्य हैं। स्थानीय समितियों के चुनाव पूरे हो चुके हैं। विभिन्न 98 जिलों में से हमने पहले ही 84 जिला अध्यक्ष घोषित कर दिए हैं। हमारा संगठन नये प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।”