New Motor Vehicle Act, New Traffic Rules: गुजरात में विजय रूपाणी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत निर्धारित जुर्माने की रकम में कटौती की थी, इसके एक दिन बाद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का भी बयान सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीएस-6 टेक्नोलॉजी वाले व्हीकल की लॉन्चिंग के एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मुझे राज्यों के ट्रैफिक चालान की रकम में कटौती करने पर कोई आपत्ति नहीं है।’
‘यह कोई रेवेन्यू इनकम स्कीम नहीं’: एएनआई के मुताबिक गडकरी ने यह भी कहा, ‘यह कोई रेवेन्यू इनकम स्कीम नहीं है। क्या आप लोगों को हर साल होने वाली डेढ़ लाख मौतों की चिंता नहीं है? यदि राज्य सरकारें जुर्माने की राशि में कटौती चाहती हैं तो इसका ये मतलब नहीं कि लोग न तो कानून को जानते हैं और न ही उसका डर है।’
Nitin Gadkari, Union Minister of Road Transport&Highways on revised traffic fines: This isn’t a revenue income scheme, are you not worried about deaths of 1,50,000 people? If the state govts want to reduce this,is it not true that people neither recognise law nor have fear of it. pic.twitter.com/H95G10rjh9
— ANI (@ANI) September 11, 2019
गुजरात में यूं कम हुआ जुर्मानाः गौरतलब है कि जुर्माने की रकम घटाते हुए विजय रूपाणी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘हमने नए नियम की धारा 50 में बदलाव किया है, जिसके तहत जुर्माने की रकम घटाई गई है।’ गुजरात में हेलमेट नहीं पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना लगेगा, जबकि केंद्र के कानून के मुताबिक जुर्माने की रकम 1000 रुपए है। वहीं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वालों पर 5 हजार की बजाय दो पहिया वाहन चालकों को सिर्फ दो हजार रुपए ही जुर्माना लगेगा, वहीं अन्य वाहनों के लिए जुर्माना 3 हजार रुपए ही होगा।
नए नियमों पर गडकरी का बयानः गौरतलब है कि जुर्माने की बढ़ी हुई रकम को लेकर आम लोगों की नाराजगी पर प्रतिक्रिया देते हुए गडकरी ने पहले ही कहा था कि यह फैसला सरकार की जेब भरने के लिए नहीं बल्कि लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए लिया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि आप नियमों का पालन कीजिए जुर्माने से बच जाएंगे।