दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज (16 अगस्त) जन्मदिन है। इस मौके पर देश भर से लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं, और उनके लिए लंबी आयु और सेहतमंद जिंदगी की कामना कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। केजरीवाल ने भी ममता बनर्जी को शुक्रिया कहा और लिखा, ‘बहुत धन्यवाद दीदी।’ सोशल मीडिया पर इस ट्वीट को लेकर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। पीएम नरेन्द्र मोदी का पैरोडी अकाउंट चलाने वाले एक शख्स ने लिखा, ‘ छोटे आदमी श्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं।’ बता दें कि अरविंद केजरीवाल अक्सर खुद को आम आदमी और छोटा आदमी बताते रहते हैं। वेद तिवारी नाम के एक यूजर ने अरविंद केजरीवाल के पोशाक पर तंज कसते हुए लिखा है, ‘ममता दीदी भैया को इस जन्मदिन पर एक जोड़ी जूते और प्रेस भेंट कर देतीं तो आभार रहता, देखो आपके भाई का गरीबी से कितना बुरा हाल है।’ बता दें कि 15 अगस्त को सीएम अरविंद केजरीवाल के पहनावे पर सोशल मीडिया में कई लोगों ने सवाल खड़े किये थे।


Happy Birthday to chota aadmi Shri Arvind Kejriwal. #JayHind #Happbirthday #IndependenceDayIndia
@ArvindKejriwal . pic.twitter.com/y66FxLJD1A— Narendra Modi (@nerendermodi) August 16, 2017
— Sammy Sumit (@sumity574) August 16, 2017
एक यूजर ने लिखा है कि भले ही पूरा बंगाल बाढ़ में डूब जाए लेकिन ममता बनर्जी आज की तारीख नहीं भूल सकती है। वहीं एक यूजर का कहना है कि चलिए अब दोनों भाई बहन मिलकर मोदी-मोदी चिल्लाइए, बहुत दिनों से आप लोग मोदी मोदी नहीं बोले हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘ भाई बहन के बीच इतना प्यार, मेरी आखों में आंसू आ गये, बीजेपी आरएसएस सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘आप राखी बंधवाने नहीं गये अपनी बहन से।’
Chalo ab dono bhai bahan milkar modi modi chillao , bahut din se ye Rona nahi royal hain tum Sab ne
— कुमार अमृतांश (@Banarasi_Hindu) August 16, 2017
भले अक्खा बंगाल डूब जाए बाढ़ में
मैं ये तारीख हरगिज़ नहीं भुला सकती!#IndiraCanteen #MamtaBanerjee #aaptards #kapilmishra #HappyBirthdayAK pic.twitter.com/Epv4hweEG9— #SurgicalStrike

