पंकज रोहिला

कोरोना संक्रमण के मामलों में आई रफ्तार ने एक बार फिर दिल्ली वालों को डरा दिया है। आज के हालात में दिल्ली के 11 जिलों में तीन जिले कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे ऊपर हैं। इन जिलों में दक्षिण पश्चिम, उत्तर व पश्चिम जिला हैं जबकि इस समय सबसे अच्छी स्थिति उत्तर पूर्व दिल्ली जिला की है। दिल्ली सरकार के सील क्षेत्रों के आंकड़े से यह रिपोर्ट सामने आई है।

दिल्ली में जहां भी मामलों में इजाफा हो रहा है, सरकार उन क्षेत्रों को सील कर रही है। यह आंकड़ा बता रहा है कि बहुमंजिला वाले इलाकों में कोरोना का संक्रमण सबसे अधिक सामने आ रहा है, जबकि सबसे घनी आबादी वाले इलाके उत्तर पूर्व दिल्ली में सबसे कम सील क्षेत्र हैं। मतलब यहां से कम मामले सामने आ रहे हैं। यहां इस इस समय केवल 20 सील क्षेत्र हैं, जबकि सर्वाधिक सील क्षेत्र वाले इलाकों में दक्षिण पश्चिम जिला है, जहां 230 सील क्षेत्र हैं। दूसरे नंबर पर पश्चिम और तीसरे नंबर पर दक्षिणी जिला है। सोमवार को दिल्ली में कुल क्षेत्रों की संख्या 1166 थी।

जांच के लिए जरूरी नहीं डॉक्टर की पर्ची
दिल्ली सरकार के विशेष सचिव स्वास्थ्य उदित प्रकाश राय ने आदेश जारी किए हैं कि कोरोना की जांच के लिए किसी भी डॉक्टर की पर्ची की जरूरत नहीं है। इस बाबत हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक दिन पहले ही आदेश जारी किए थे। इन आदेशों के जारी करने के पीछे आइसीएमआर के ताजा दिशानिर्देश का हवाला दिया गया है।

सोमवार तक रहे हालात  (7 सितंबर तक की रिपोर्ट)

-2219 अब तक कुल सील क्षेत्र
-1056 क्षेत्रों से अब तक सील हटी
-240 क्षेत्र खोलने की प्रक्रिया चल रही है
-923 सक्रिय क्षेत्र में शामिल हंै
-1163 अभी क्षेत्र बचे हुए हैं
-1885 सील क्षेत्र 21 जून के बाद बने हैं तीन

जिलों की स्थिति

उत्तर –   151
उत्तर पश्चिम – 67
दक्षिण पश्चिम- 230
पश्चिम – 139
दक्षिण पूर्व – 65
दक्षिण – 131
शाहदरा – 70
पूर्व – 97
उत्तर पूर्व – 20
मध्य -75