पश्चिमी दिल्ली के तीन पुलिस थानों को द्वारका अदालतों के तहत आने वाले दक्षिण-पश्चिम जिले में स्थानांतरित करने के दिल्ली सरकार के हालिया आदेश के विरोध में तीस हजारी अदालत के वकीलों ने अपनी दो दिवसीय हड़ताल मंगलवार (5 जुलाई) को समाप्त कर दी। वकीलों ने उपराज्यपाल से यह आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल खत्म की कि उनकी आपत्तियों पर विचार किया जाएगा।
हड़ताल का आह्वान करने वाले दिल्ली बार एसोसिएशन ने कहा कि वकीलों ने शनिवार (2 जुलाई) को उपराज्यपाल से मुलाकात की और उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया कि उनके द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर उचित विचार किए बगैर सरकार के आदेश को मंजूरी नहीं दी जाएगी। दिल्ली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता संजीव नासियार ने कहा, ‘इसलिए, तीन पुलिस थाने अंतिम फैसला किए जाने तक तीस हजारी अदालत के अधिकार क्षेत्र में बने रहेंगे। यह समिति दिल्ली सरकार के समक्ष इस मामले को उठाएगी’।