दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। वीडियो अन्ना आंदोलन के समय का है जिसमें केजरीवाल कुर्सी को दोष देते दिख रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों ने उन पर कटाक्ष किए।

वीडियो में केजरीवाल कहते दिख रहे हैं कि इस कुर्सी के अंदर कुछ समस्या है। जो इस पर बैठता है वो ही गड़बड़ हो जाता है। अन्ना हजारे के बगल में बैठे केजरीवाल कहते दिख रहे हैं कि हम लोगों के मन में बड़ा सवाल है कि आंदोलन से जब विकल्प निकलेगा और वो लोग जब कुर्सी पर जाकर बैठेंगे तो कहीं वो ही लोग भ्रष्ट न हो जाएं। उनका तब कहना था कि इस बात को लेकर उन लोगों के मन में भारी चिंता है। इसके लिए कोई न कोई कारगर उपाय करना होगा, तभी समस्या का हल निकलेगा। वीडियो में अन्ना भी उनका समर्थन करते दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों ने केजरीवाल के इस वीडियो पर जमकर कटाक्ष किए। राज झा ने लिखा कि बिना बिहारी के केजरीवाल कभी आ सकता था। उसको पूर्वी उत्तरप्रदेश और बिहार का बनाया लीडर समझिये। जाट गुजर, तोमर, सैनी तो बाद में दूसरी पार्टी से आए। रवि आनंद ने लिखा- पुरानी मान्यताओं को प्रमाणित करने के लिए यह वीडियो कारगर है, जो अब हर चीजों में सुबूत मांगते आ रहे थे।

महक सिंह तरार का कहना था कि जितने कुर्सी पर है अभी तय उससे तो आपकी पोस्ट सही साबित करती है, सारे भ्रष्ट हैं। विशाल झा ने तंज कसते हुए कहा कि नशे में लोग रहते हैं मयकदा बदनाम होता है। एक अन्य यूजर अजय अनुराग ने दिल्ली सीएम पर तंज कसते हुए लिखा- दर्द-ए-डिस्को।

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। चुनावी सूबों में उनके वायदों पर लोग दिल्ली की याद दिलाते हैं। उनका कहना है कि एक सीएम ऐसा भी है जिसके पास अपने ही सूबे के लिए कोई समाधान नहीं है लेकिन दूसरे राज्यों के लोगों को दिलासा देता घूम रहा है। फिलहाल उनके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई है। इसमें उनकी पुरानी बातों का उल्लेख कर कहा गया है कि लोकपाल के लिए आंदोलन चलाने वाले केजरीवाल के अपने सूबे में दो साल से लोकायुक्त नहीं है।