भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब सरकार और केंद्र सरकार आमने-सामने हैं। इसी को लेकर राज्यसभा सांसद और आप नेता संजय सिंह ने तंज कसा है और भाजपा को गुंडों को पार्टी बताया। मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूरी भाजपा की टॉप लीडरशिप एक ऐसे नेता को बचाने के लिए सामने आ गई है, जिसके खिलाफ बंगाल से पंजाब तक नफरत और हिंसा फैलाने के कई मामले दर्ज हैं। ये लोग ऐसे गुंडे को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। ये भी कहते हैं कि किसी भी कीमत पर बग्गा को बचाएगे। इससे भाजपा पूरे देश के सामने बेनकाब हो चुकी है।
आगे उन्होंने कहा कि ये लोग बग्गा को बचाने के लिए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट को रात को खुलवाते हैं जबकि महोली जिला अदालत बग्गा को 5 नोटिस जारी कर चुका है। उसका अरेस्ट वारंट तक जारी कर चुका है। वहीं, जिला अदालत यह भी कहा चुका है कि हरियाणा और दिल्ली पुलिस ने जिस तरह से बग्गा को बचाया, वह कानूनी प्रक्रिया की अवेहलना है और सरासर गलत है।
सिंह ने आगे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बाहर खालिस्तान का झंडा मिलने पर भाजपा सरकार हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की विधानसभा सुरक्षित नहीं है। खालिस्तान झंडा लगा मिला है। इस पर भाजपा को शर्म आनी चाहिए। ये हिमाचल प्रदेश की जनता का अपमान है। इन लोगों को शर्म आनी चाहिए। ये लोग न ही देश की रक्षा कर पाए और न ही हिमाचल प्रदेश की।
संजय के भाजपा को गुंडों की पार्टी कहने पर ट्विटर पर यूजर्स ने भी उन्हें जमकर ट्रोल किया। मिंकु (@girdhartiwari10) नाम के यूजर ने ट्वीट किया कि “इनके नेता केजरीवाल खुद स्वीकार करते हैं। मै स्वीट आतंकवादी हूं। ये दूसरे को गुंडा बोल रहे हैं?”
वहीं, विनोद ( vkr7019) नाम के ट्विटर यूजर ने कॉमेंट कर कहा कि “एक गुंडे को दिल्ली पुलिस से गिरफ्तार नहीं करवा सके केजरीवाल, जो पंजाब पुलिस का सहारा लिया। इसका मतलब गुंडे में जितना दम है केजरीवाल में नहीं है। खुद की तो किरकिरी करवाई, भगवंत मान और सबसे ज्यादा पंजाब पुलिस की किरकिरी करवाई।”