एससी, एसटी समुदाय के लोगों को प्रमोशन में रिजर्वेशन मिले या नहीं सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की एक बेंच इस केस पर अपना फैसला सुनाएगी।आज (15 नवंबर) चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिक ए के सीकरी और जस्टिस खान वलीकर की खंडपीठ ने इस मामले को एक संवैधानिक पीठ के पास भेज दिया जाए। यह पीठ ये तय करेगी कि क्या 2006 में एम नागराज वर्सेज यूनियन ऑफ इंडिया के केस में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर फिर से विचार किया जाए या नहीं।
Supreme Court five judge bench to decide if the Scheduled Castes or Scheduled Tribes should be given reservation in promotions or not.
— ANI (@ANI) November 15, 2017