गर्मी के दिनों में उत्तर रेलवे की तरफ से यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। यह समर स्पेशल ट्रेन 4 से 17 जून के बीच 8 फेरे लगाएगी। इस ट्रेन को आनंद विहार टर्मिनल और पटना के बीच चलाया जाएगा।

Read Also: हल्‍के डिब्‍बे लगाकर गाडि़यों की रफ्तार बढ़ाएगा रेलवे, जानिए कैसी होगी भारत में चलने वाली टेल्‍गो ट्रेन

इसमें 02366 नंबर की ट्रेन रविवार और शुक्रवार को 18:45पर निकलेगी और 14:20 पर पटना पहुंचेगी। वहीं, दिल्ली आने के लिए यह ट्रेन शनिवार और गुरुवार को 20:30 पर निकलेगी। और 12:30 पर आनंद विहार पहुंच जाएगी।
यह ट्रेन अलीगढ़, कानपुर, इलाहबाद, मुगलसराय, बक्सर और आरा पर रुकेगी। ज्यादा जानकारी के लिए रेलवे की हेल्पलाइन 139 पर फोन कर सकते हैं।

summer special, train,indian railway, northern railway