दिल्ली में कोरोना विषाणु संक्रमण के मामलों में गुरुवार को कुछ राहत दर्ज की गई। कोरोना के कुल 965 मामले आए, वहीं संक्रमण दर में भी कमी देखी गई है। गुरुवार संक्रमण दर 4.71 फीसद दर्ज की गई। वहीं, कोरोना की चपेट में आए एक और व्यक्ति ने आज दम तोड़ दिया। बुधवार को कोरोना के 1,009 मामले आने के साथ ही संक्रमण दर 5.70 फीसद दर्ज की गई थी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 1,948 लोग कोरोना संक्रमण का अपने घरों में एकांतवास में इलाज करा रहे हैं जबकि 78 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। 635 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिली। दिल्ली में कोरोना के संक्रमण के कारण गुरुवार को एक मरीज की मौत के साथ ही कुल मरने वालों की संख्या 26,162 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिकगुरुवार को बुधवार के मुकाबले संक्रमण दर में करीब एक फीसद की कमी दर्ज की गई। इस दिन 20,480 लोगों की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 18,71,657 हो गई। विभाग ने बताया कि दिल्ली में इस दिन कोरोना के कारण 18 मरीजों को आक्सीजन के सहारे रखने की जरूरत पड़ी। जबकि दो मरीजों को वेंटीलेटर पर रखने की दरकार पड़ी है।
अधिकतर नमूनों में ओमीक्रान का उप-बहुरूप मिला
दिल्ली में कोरोना पीड़ित मरीजों के अधिकतर नमूनों में ओमीक्रान का उप-बहुरूप मिला है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह कोरोना के मामले फिर बढ़ने का कारण हो सकता है। बताया जाता है कि यह बहुरूप और तेजी से फैलता है। अस्पतालों में इलाज की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। राजधानी में अप्रैल के पहले पखवाड़े में जिन कोरोना संक्रमित नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया गया उनमें से अधिकतर में ओमीक्रान के उप-बहुरूप बीए 2.12 का पता चला है।
माना जा रहा है कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में हालिया बढ़ोतरी के पीछे यह एक वजह हो सकता है। हालांकि भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स संघ (इनसाकाग) के एक सूत्र ने दावा किया कि ओमीक्रान के बहुरूप से पैदा बीए.2.12.1 भी दिल्ली के कुछ नमूनों में पाया गया है जिसे अमेरिका में मामलों में हालिया बढ़ोतरी की वजह बताया जा रहा है।
एक आधिकारिक सूत्र ने यह भी कहा है कि नए उप-बहुरूप बीए.2.12 (52 फीसद नमूनों में)और बीए.2.10 (11 फीसद नमूनों में) उच्च संक्रमण दिखा रहे हैं और दिल्ली में हाल में लिए गए कुल नमूनों में से 60 फीसद से अधिक में यह पाए गए हैं। दिल्ली में इस महीने पहले पखवाड़े में 300 से अधिक नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया गया। अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा के पड़ोसी जिलों में भी जिन नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया गया है, उनमें भी विषाणु के लगभग यह ही उप-बहुरूप मिले हैं।
दिल्ली में मुफ्त एहतियाती खुराक की शुरुआत
कोरोना संक्रमण से बचाव की एहतियाती खुराक 18 से 59 वर्ग की आयु के लोगों को दिल्ली सरकार मुफ्त लगा रही है। इस दायरे में आने वाले लोग अपने नजदीक के टीकाकरण केंद्र पर जाकर खुराक ले सकते हैं। केंद्र सरकार के दिशानिर्देश के बाद दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है। आदेश में बताया गया है कि ऐसे लोग जो निजी स्वास्थ्य केंद्र पर खुराक लेना चाहते हैं, उनके लिए निजी केंद्र पर यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।
हालांकि इसके लिए संबंधित व्यक्ति को निजी केंद्र पर तय शुल्क देना होगा। इस कार्य के लिए सरकार ने टीकाकरण टीमों को भी तैनात करने के आदेश जारी किए हैं। केंद्र सरकार ने दस अप्रैल से सभी बालिग लोगों को एहतियाती खुराक लेने की अनुमति दी थी।