उत्तर पूर्वी दिल्ली के ताहिरपुर के दिलशाद गार्डन के सेंट सेबास्टियंस गिरजाघर में सोमवार तड़के लगी आग की जांच में कथित पुलिस निष्क्रियता के विरोध में ईसाइयों ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उपराज्यपाल नजीब जंग ने मंगलवार को इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की घोषणा की। मंगलवार को दिल्ली के आर्कबिशप अनिल कोतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल से राजनिवास में उपराज्यपाल से मुलाकात की। पुलिस ने गिरजाघर के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने आइपीसी की धारा 436 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आग के कारणों को पता लगाने के लिए एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से नमूने जमा किए हैं।
पुलिस मुख्यालय के बाहर मंगलवार को दिल्ली आर्कडायोसीस के मीडिया निदेशक फादर स्टानले कोझीचिरा ने कहा,‘हम गिरजाघर में आग की घटना की न्यायिक जांच चाहते हैं, क्योंकि पुलिस ने अब तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की है।’ कोझीचिरा ने स्थानीय एसएचओ के तबादले की मांग की। उनका कहना था कि एसएचओ घटना रोक पाने में नाकाम रहे। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि आग जानबूझकर लगाई गई क्योंकि घटनास्थल से मिट्टी के तेल की गंध आ रही थी। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में काफी समय लगा, इससे पहले संभावित सबूत मिट गए। प्रदर्शन के कारण मंगलवार सुबह व्यस्त घंटों में आइटीओ चौराहे पर भारी जाम लगा। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस आयुक्त से मिलने के लिए पुलिस मुख्यालय में प्रवेश करने का प्रयास किया लेकिन उन्हें रोक दिया गया। बाद में प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस प्रमुख बीएस बस्सी से मुलाकात की। पुलिस प्रमुख ने उन्हें मामले की जल्द जांच का आश्वासन दिया।
उधर, दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिलशाद गार्डन के सेंट सेबास्टियंस गिरजाघर में आग के मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया है। दिल्ली के आर्कबिशप अनिल कोतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार सुबह राजनिवास में उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की। इस दौरान उपराज्यपाल ने उन्हें घटना की जांच के लिए एसआइटी के गठन की जानकारी दी। आर्कबिशप ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की थी।
पुलिस ने गिरजाघर के पादरी एंथनी फ्रांसिस की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। ताहिरपुर खेल परिसर के सामने स्थित गिरजाघर में सोमवार तड़के रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग गई थी। दिल्ली फायर ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था। आग से गिरजाघर के भूतल पर बना प्रार्थना सभा हाल जलकर राख हो गया। ईसाई समुदाय के लोगों का कहना है कि गिरजाघर में आग साजिशन लगाई गई है।
सोमवार को गिरजाघर में आग लगने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ईसाई गिरजाघर के बाहर जमा हो गए थे। फादर एंथनी ने पत्रकारों को बताया था कि आग लगने की सूचना मिलते ही वो कुछ लोगों के साथ वहां पहुंच गए। उस समय फायर विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए थे। गिरजाघर के अंदर से मिट्टी के तेल की बदबू आ रही थी। उन्होंने कहा कि गिरजाघर में मिट्टी के तेल का इस्तेमाल नहीं होता। उन्होंने आशंका जताई कि गिरजाघर में लगी आग एक सोची समझी साजिश का हिस्सा है। घटना से नाराज इसाइयों ने सोमवार को जीटीबी एनक्लेव थाने के पास जाम लगाया। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।