दिल्ली में नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या के आरोपी साहिल की पुलिस हिरासत 3 दिन के लिए बढ़ा दी गयी है। साहिल की दो दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड गुरुवार (1 जून) को खत्म हो गई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे रोहिणी कोर्ट में पेश कर रिमांड बढ़ाने की अपील की। कोर्ट ने पुलिस की अपील को स्वीकार करते हुए साहिल की 3 दिन की कस्टडी रिमांड और बढ़ा दी।
दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की लड़की साक्षी की चाकू मारकर हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने साहिल को आज कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने आरोपी साहिल की पुलिस हिरासत 3 दिन के लिए बढ़ा दी है। पुलिस अब आरोपी साहिल से हत्याकांड से जुड़ी अन्य जानकारियां निकलवाएगी।
नाबालिग पर चाकू से किए थे 20 से ज्यादा वार
गौरतलब है कि 28 मई की रात दिल्ली के दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में आरोपी साहिल ने अपनी गर्लफेंड साक्षी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी साहिल ने 16 वर्षीय लड़की को पत्थर से कुचल-कुचल कर मारने से पहले 20 से अधिक बार उस पर चाकू से वार किया था।
साहिल का मोबाइल बरामद
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी साहिल को घटना को लेकर कोई पछतावा नहीं है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, साक्षी की हत्या करने के बाद साहिल ने तुरंत अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया था। इसके बाद वह थोड़ी देर तक पार्क में बैठा रहा। साहिल ने अपना फोन गुप्ता कॉलोनी के पास वाले नाले में फेंक दिया था, जिसे बरामद कर लिया गया है। रिपोर्ट में ये सभी जानकारी पुलिस के हवाले से दी गई है।
स्पेशल पुलिस टीम ने खुलासा किया है कि साहिल ने साक्षी को मारने की तीन दिन पहले ही प्लानिंग कर ली थी। इसके लिए उसने हरिद्वार से 15 दिन पहले चाकू भी खरीदा था। उसने साक्षी को मारने के बाद उसके सिर और चेहरे को पत्थऱ से कुचल दिया था।