बुधवार को भारत और बांग्लादेश के रोमांचक मैच के दौरान गोरखपुर के एक शख्स को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। इस व्यक्ति की मैच देखते वक्त हार्ट अटैक से मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक हाईवोल्टेज मैच के दौरान यह शख्स सदमे में आ गया था और मैच देखते देखते उसकी मौत हो गई।
यूपी के गोरखपुर के बिस्तौली गांव का रहने वाला युवक ओम प्रकाश टीवी पर भारत-बांग्लादेश का मैच देख रहे था। अंतिम ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी, लेकिन गेंदबाज हार्दिक पंड्या ने उस ओवर में उसे 9 रन ही बनाने दिए।
बांग्लादेश के बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने पंड्या की 2 गेंदों पर 2 चौके लगाएं। इससे ओम प्रकाश सदमे में आ गए। ओम प्रकाश ने सीने में तेज दर्द की शिकायत की। कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। हालांकि भारत यह रोमांचक मैच एक रन से जीत गया था।
गौर हो कि भारत के 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी। बांग्लादेश को पंड्या के पारी के अंतिम ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। मुश्फिकुर रहीम ने लगातार दो चौके जड़े लेकिन इसके बाद शिखर धवन को कैच दे बैठे। अंतिम दो गेंद पर दो रन चाहिए थे। महमूदुल्लाह भी फुलटास को रविंद्र जडेजा के हाथों में खेल गए जबकि अंतिम गेंद पर विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मुस्तफिजुर रहमान (00) को रन आउट करके भारत को जीत दिला दी।