भाजपा ने रफाल सौदे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर सोमवार को कहा कि सच तो ये है कि कांग्रेस नीत यूपीए सरकार के समय सौदे की कीमत की तुलना में राजग सरकार की ओर से तय सौदे की कीमत नौ फीसद कम है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी इतने हताश हो गए हैं कि झूठ बोलने की पराकाष्ठा कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि राहुल गांधी अपने झूठे प्रचार के क्रम में देश हित की कितनी अनदेखी करेंगे? भाजपा नेता ने कहा कि जब राहुल गांधी ने संसद में यह बयान दिया कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने उनसे कहा कि गोपनीयता के संबंध में कोई उपबंध नहीं है, तब पहली बार संसद में दिए गए बयान पर फ्रांस की सरकार की ओर से बयान आया जिसमें उनकी बात को गलत बताया गया।
प्रसाद ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ था कि संसद में दिए गए किसी बयान को फ्रांस सरकार ने गलत बताया हो। उन्होंने कहा कि सच तो ये है कि कांग्रेस नीत यूपीए सरकार के समय में सौदे की जो कीमत थी उसकी तुलना में राजग सरकार की ओर से तय सौदे की कीमत नौ फीसद कम है। उन्होंने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के दौरान संसद में पूछे गए सवालों पर तत्कालीन रक्षा व विदेश मंत्री के जवाबों का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि 10 वर्षो तक कांग्रेस की अगुआई वाली सरकार के दौरान रक्षा मंत्री कहते रहे कि रक्षा खरीद के संबंध में गोपनीयता रखी जाती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि दुश्मन को हथियार की क्षमता की जानकारी नहीं हो जाए और प्रतिद्वंद्वी कंपनी को पता नहीं चल जाए। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से बहस करने की क्षमता नहीं है।