पंजाब विधानसभा चुनाव की आहट के बीच बेअदबी की घटना और लुधियाना कोर्ट में धमाके को लेकर विपक्ष कांग्रेस पर हमलावर है। ऐसे में पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। दरअसल चन्नी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल को भगौड़ा बताया तो केजरीवाल ने कहा कि ब्लास्ट के बाद लोग सदमे हैं।

केजरीवाल ने बताया पंजाब में कमजोर सरकार: दरअसल केजरीवाल ने पहले अपने एक ट्वीट में कहा, “पहले बेअदबी, अब बम ब्लास्ट। कुछ लोग पंजाब का माहौल ख़राब करना चाहते हैं, शांति भंग करना चाहते हैं आज पंजाब में बेहद कमजोर सरकार है जो आपस में ही लड़ रहे हैं। पंजाब में शांति क़ायम रखने के लिए और दोषियों को पकड़ कर सख़्त सजा देने के लिए पंजाब में सख़्त और ईमानदार सरकार चाहिए। आम आदमी पार्टी पंजाब को मजबूत सरकार देगी और ऐसे अपराधों के दोषियों को सजा दिलवाएगी।”

सीएम चन्नी ने कहा- “भगौड़ा”: इसके बाद पंजाब सीएम चन्नी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल के आरोपों पर कहा, “कपूरथला मामले में बेअदबी का कोई सबूत नहीं मिला है। इस पूरे मामले की जांच हो रही है। दर्ज हुई एफआईआर भी संशोधित हो रही है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि मैं ड्रामा कर रहा हूं। अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में माफीनामा जमा कराया, केजरीवाल मजीठिया से माफी मांग कर भाग गया, वो भगोड़ा है उनके 10 विधायकों ने भी उनका इस मामले में साथ छोड़ दिया था।”

दरअसल लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट में खालिस्तान समर्थित समूह की भूमिका की बात सामने आ रही है। ऐसे में चन्नी ने कहा, “हम ड्रग माफिया के खिलाफ जांच शुरू कर रहे थे। मोहाली कोर्ट में इसको लेकर एक केस भी दायर था। तभी लुधियाना कोर्ट में बम ब्‍लास्‍ट हो गया। मेरा मानना है कि इसमें उनके बीच कोई लिंक हो सकता है। इसकी जांच होगी।”

केजरीवाल का पलटवार: चन्नी के बयान पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, “कल लुधियाना में बम ब्लास्ट हुआ। लोग सदमे में हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री ने अभी प्रेस कॉन्फ़्रेन्स की। पंजाब के लोगों को उम्मीद थी कि CM ब्लास्ट पर कुछ बोलेंगे। पूरी प्रेस कांफ्रेंस में चन्नी साहिब ने ब्लास्ट पर एक शब्द नहीं बोला, बस मुझे खूब गालियां दीं ऐसे कठिन समय भी ऐसी राजनीति?”

वहीं लुधियाना के पुलिस ​कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने ब्लास्ट पर जानकारी दी है कि इसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है और 6 लोग घायल हैं।