दिल्ली पुलिस ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के विधायकों को हिरासत में ले लिया। आम आदमी पार्टी के विधायकों का दावा है कि वह एलजी विनय कुमार सक्सेना के पास दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था की शिकायत लेकर आए थे।लेकिन एलजी ने उनसे मिलने से मना कर दिया। इसके बाद आम आदमी पार्टी के विधायकों ने एलजी ऑफिस के बाहर ही धरना प्रदर्शन देना शुरू कर दिया।

एलजी आवास के बाहर धरना दे रहे विधायक नारेबाजी भी कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें समझाया कि केवल 5 लोगों की इजाजत है, उसके अलावा सभी लोग चले जाएं। लेकिन विधायकों ने नारेबाजी जारी रखी। विधायकों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि एलजी साहब कुछ काम करो। आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक, दिलीप पांडे समेत कई विधायकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमें बताया गया है कि एलजी साहब सो रहे हैं, हम सड़क पर ही बैठ कर उनकी प्रतीक्षा करेंगे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “हम सारे विधायक दिल्ली में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था की शिकायत लेकर एलजी साहब से मिलने आये। यह सोच कर आये कि उन्हें भी दिल्ली की महिलाओं की चिंता होगी ही। अभी अभी हमें बताया गया है कि एलजी साहब सो रहें हैं। कोई बात नहीं, हम भी यहीं सड़क पर बैठ कर उनकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।”

वह इस पूरे मामले पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भी ट्वीट किया है। विनय कुमार सक्सेना ने ट्वीट करते हुए बयान जारी किया और कहा, “सीएम अरविंद केजरीवाल ने हताशा में भटकाव की रणनीति और झूठे आरोपों का सहारा लिया। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर आने वाले दिनों में मुझ पर और मेरे परिवार पर और अधिक निराधार व्यक्तिगत हमले किए जाएं। उन्हें पता होना चाहिए कि मैं ऐसा नहीं करूंगा। मेरे संवैधानिक कर्तव्यों से मैं विचलित नहीं होऊंगा। दिल्ली के लोगों के जीवन में सुधार के लिए मेरी प्रतिबद्धता अटूट है।”

एलजी ने आगे लिखा, “आबकारी नीति में गंभीर विसंगतियों को बाद में सीएम केजरीवाल जी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने वापस ले लिया। दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में अनियमितताओं पर सीवीसी रिपोर्ट पर कार्रवाई करने में 2.5 साल का अत्यधिक विलंब हुआ। फाइलों पर सीएम के हस्ताक्षर नहीं हो रहे हैं। राज्य के विश्वविद्यालयों में समय पर सीएजी ऑडिट नहीं किया जा रहा है। दुर्भाग्य से प्रतिक्रिया कुछ और नहीं बल्कि मुझ पर होने वाले अशोभनीय और अपमानजनक व्यक्तिगत हमले के बचाव के लिए एक छलावा है।”