मोदी सरकार के 9 नवंबर से 500-1000 के नोटों को प्रतिबंधित करने के फैसले से देशभर में अफरा-तफरी का माहौल है। लोग किसी तरह इन नोटों से छुटकारा पाने में जुटे हैं लेकिन अधिकतर जगहों पर यह नोट नहीं लिए जा रहे। इतना ही नहीं, सरकार ने एलान किया था कि 11 नवंबर तक सरकारी अस्पतालों केमिस्ट, पेट्रोल पंप, रेलवे काउंटर जैसी जगहों पर इन नोटों को लिया जाएगा, लेकिन इन जगहों पर भी 1000 और 500 के नोट स्वीकार ना किए जाने की खबरें हैं। ऐसे में आम लोगों को भारी समस्या से जूझना पड़ रहा है। कई जगहों पर लोगों ने हंगामा तक कर दिया।
गुरुग्राम टोल प्लाजा पर भी 500-1000 के रुपए नहीं लिए जा रहे थे, जिस कारण यात्रियों ने भारी जाम लगा दिया। जबरदस्त जाम के चलते गुड़गांव टोल प्लाजा को एक घंटे के लिए टोल फ्री कर दिया गया।
Traffic jam at Gurugram toll plaza after Govt scraps Rs 500 and Rs 1000 notes, authorities declared it toll free today for one hour. pic.twitter.com/WE8MWDMqTY
— ANI (@ANI) November 9, 2016
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मेडिकल पर 500 और 1000 रुपए ना लिए जाने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मेडिकल के मालिक ने बताया, “हर कोई 500 और 1000 रुपए का नोट दे रहा है। हमारे पास इतने नोट नहीं है कि इन सभी के पैसे ले सकें। आज बैंक और एटीएम भी बंद हैं।” वहीं लखनऊ की एक स्थानीय महिला ने कहा, “हम दवाई और दूसरी रोजमर्रा की चीजें भी नहीं खरीद पा रहे हैं। हर कोई 500 और 1000 रुपए लेने से मना कर रहा है।”
#WATCH: Panic among public as Govt scraps Rs 500 and Rs 1000 notes, people face problems as they visit medical stores in Lucknow. pic.twitter.com/l4LO1NUYsH
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 9, 2016
बिहार के पटना रेलवे स्टेशन पर भी 500 और 1000 रुपए का नोट बंद हो जाने से लोगों को टिकट खरीदने में असुविधा हो रही है। एक यात्री ने कहा, “मेरे पास 1000 रुपए हैं और मुझे टिकट नहीं मिल रहा है। क्या अब मुझे बिना टिकट के ही जाना चाहिए? कोई भी बैकअप प्लान नहीं है। सरकार ने कहा है कि रेलवे स्टेशन पर टिकट खरीदते समय 11 नवंबर तक पैसे लिए जा सकते हैं ये लोग फिर भी नहीं ले रहे।”
#WATCH: Passenger at Patna railway station, unable to buy a ticket, shares ordeal due to scrapping of Rs 1000 notes pic.twitter.com/Bs0WtDekwG
— ANI (@ANI) November 9, 2016
वीडियो: 500 और 1000 के नोट बंद, क्या होगा इसका असर?
गौरतलब है कि भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कालाधन, जाली नोटों के गोरखधंधे के खिलाफ अहम फैसले का एलान करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार रात से 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों के प्रचलन को समाप्त करने की घोषणा की थी। लोग 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंकों और पोस्ट ऑफिस में जाकर नोट बदलवा सकते हैं या फिर अपने बैंक खाते नें जमा करा सकता हैं। हालांकि नोट बदलने के लिए हर किसी को अपना पहचान पत्र दिखाना जरूरी होगा।