पाकिस्तान को आतंकवाद को पनाह देने वाला और आतंकियों को शरण देने वाला देश करार देते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार (19 सितंबर) को कहा कि पाक पूरी दुनिया में अमन और इंसानियत के लिए एक गंभीर खतरा बन गया है और नरेंद्र मोदी सरकार देश के लोगों को यह भरोसा दिलाती है कि अमन और आतंक की इस जंग में आतंक और उसके आकाओं का खात्मा होगा। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नकवी ने कहा कि पाकिस्तान में चल रही आतंकवाद की फैक्ट्री की बदबू और प्रदूषण पूरी दुनिया की सेहत के लिए बड़ा खतरा बन गया है और इसका फौरन इलाज जरुरी है। नकवी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में अमन और इंसानी मूल्य पाकिस्तान में पल-बढ़ रही शैतानी ताकतों के चलते खतरे में पड़ गया है। यह शैतानी ताकतें बेगुनाह इंसानी लाशों पर हैवानियत का जश्न मना रही हैं।
संसदीय मामलों के राज्य मंत्री नकवी ने कहा कि आज पूरी दुनिया यह समझ गई है कि पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देने वाला, आतंकियों को शरण देने वाला देश है जो भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अमन और इंसानियत के लिए एक गंभीर खतरा है। नकवी ने कहा कि पाकिस्तान, भारत के खिलाफ आतंकवाद को अपनी राज्यनीति बनाकर इस्तेमाल कर रहा है। लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश के लोगों को यह भरोसा दिलाती है कि अमन और आतंक की इस जंग में आतंक और उसके आकाओं का खात्मा होगा। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने रविवार (18 सितंबर) जम्मू कश्मीर के उरी में आतंकवादी हमले में शहीद हुए भारत के वीर सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि भारत की सेना देश के खिलाफ किसी भी साजिश को परास्त करने में सक्षम है। भारत अपने सभी पड़ोसी देशों से अच्छे रिश्ते चाहता है लेकिन यदि पाकिस्तान ने अपनी जमीन का भारत के खिलाफ इस्तेमाल बंद नहीं किया तो उसे इसका गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा।
नकवी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार की ‘कतई नहीं बर्दाश्त नहीं करने की नीति’ के चलते आज पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है। आज पाकिस्तान दुनिया भर में अलग-थलग पड़ गया है और उसकी छवि एक आतंकवादी देश की बन गई है। आतंकवाद और कट्टरवाद को मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन बताते हुए नकवी ने कहा कि विश्व को अब यह समझना होगा कि दुनिया भर में शांति, समृद्धि और सौहार्द के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुकी आतंकी ताकतें और उनके संरक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरुरत है। यहां एक पुस्तक का लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद को किसी धर्म विशेष से जोड़ने से हम शैतानी ताकतों के जाल में फंस जाएंगे। आतंकवाद का किसी भी धर्म से कोई लेना देना नहीं है।