‘वन रैंक वन पेंशन’ (ओआरओपी) की मांग को लेकर पिछले 66 दिन से धरना दे रहे पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधियों के अगले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की संभावना है ।
इंडियन एक्स-सर्विसमेन मूवमेंट (आईईएसएम) के चेयरमैन मेजर जनरल सतबीर सिंह (रिटायर्ड) ने बताया कि तारीख अभी तय नहीं हुई है । रक्षा मंत्री मनोहर परिक्कर 23 या 24 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे और उसके बाद हमें सूचित किया जाएगा ।
यूनाइटेड फ्रंट आफ एक्स-सर्विसमेन के मीडिया सलाहकार कर्नल अनिल कौल (रिटायर्ड) ने बताया कि बैठक प्रस्तावित है ।
उन्होंने कहा कि अभी तारीख नहीं तय है लेकिन 24 अगस्त से 26 अगस्त के बीच किसी दिन बैठक हो सकती है ।
सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने मेजर जनरल सतबीर और आईईएसएम के प्रेसीडेंट लेफ्टिनेंट जनरल बलबीर सिंह :रिटायर्ड: से बात कर चुके हैं ।
आंदोलनकारी पूर्व सैनिकों को शांत करने की कवायद में प्रधानमंत्री कार्यालय ने कल उनके प्रतिनिधियों से बात की थी । वे इस बात पर सहमत हो गये कि अगले दस दिन के लिए आंदोलन तेज नहीं करेंगे ।
प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव नृपेन्द्र मिश्र से प्रतिनिधियों की मुलाकात ऐसे दिन हुई, जब जंतर मंतर पर आमरण अनशन पर तीसरा पूर्व सैनिक भी बैठ गया ।