दिल्ली सरकार की ओर से शनिवार को जारी की गई कोरोना रिपोर्ट के अनुसार चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 86 नए मामले सामने आए हैं और पांच मरीजों की मौत हुई है। मामले कम होने के साथ ही दिल्ली में संक्रमण की दर गिरकर 0.11 फीसद तक आ गई है। शनिवार को हुई मौतों के बाद अब दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 24,988 हो गई है। दिल्ली में इस समय कुल 1,016 सक्रिय मामले हैं और 305 मरीजों का इलाज घर में एकांतवास में किया जा रहा है। इस समय अस्पताल में 613 मरीज भर्ती हैं जबकि 12 मरीजों का इलाज विभिन्न केंद्रों पर किया जा रहा है। दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे के अंदर कुल 76,619 लोगों की कोरोना संक्रमण जांच की गई।

उधर, देश में कोरोना विषाणु संक्रमण के शनिवार रात ग्यारह बजे 43,025 मामले दर्ज किए गए साथ ही संक्रमण की वजह से 944 लोगों की मौत हुई। ये आंकड़े राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य विभागों की ओर से जारी किए गए थे। देश में सबसे अधिक कोरोना के मामले केरल में सामने आए। केरल स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना के 12,456 मामले दर्ज किए गए जबकि 135 लोगों की मौत हुई। देश में अभी भी आठ राज्यों में एक हजार से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में 9,489, तमिलनाडु में 4,013, आंध्र प्रदेश में 2,930, ओड़ीशा में 2,917, असम में 2,375, कर्नाटक में 2,082, पश्चिम बंगाल में 1,391, तेलंगाना में 848, मणिपुर में 689, मेघालय में 460 मामले आए।

त्रिपुरा में 394, अरुणाचल प्रदेश में 365, जम्मू कश्मीर में 338, छत्तीसगढ़ में 294, मिजोरम में 233, सिक्किम में 178, पंजाब में 172, गोवा में 169, उत्तराखंड में 158, पुदुचेरी में 147, बिहार में 136, हिमाचल प्रदेश में 115, उत्तर प्रदेश में 112, राजस्थान में 90, झारखंड में 88, दिल्ली में 86, गुजरात में 76, नगालैंड में 69, हरियाणा में 52, मध्य प्रदेश में 49, लक्षद्वीप में 18, चंडीगढ़ में 18, लद्दाख में 11, अंडमान निकोबार में छह और दादर नागर हवेली व दमन दीव में एक मामला दर्ज किया गया।

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन कोविड-19 के लक्षण वाले मामलों के खिलाफ 77.8 फीसद और नए डेल्टा स्वरूप के खिलाफ 65.2 फीसद प्रभावी है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उसने तीसरे चरण के परीक्षणों में कोवैक्सीन की क्षमता का अंतिम आकलन पूरा कर लिया है। प्रभावकारिता का आकलन दर्शाता है कि कोवैक्सीन गंभीर लक्षण संबंधी कोविड-19 मामलों के खिलाफ 93.4 फीसद प्रभावी है।