दिल्ली नगर निगम ने मच्छरों का प्रजनन पाए जाने पर निर्माण स्थल पीएनएससी कंस्ट्रक्शन कंपनी पर एक लाख रुपए का चालान किया है। निगम का कहना है कि कड़ी चेतावनी के बावजूद भी निर्माण स्थलों से मच्छरों के प्रजनन के विरूद्ध कार्रवाई न करने पर निगम ने लार्वारोधी अभियान चलाया और इस प्रकार का चालान शुरू किया है। आइआइटी दिल्ली स्थित निर्माण का कार्य कर रही पीएनएससी निर्माण कंपनी पर निर्माण स्थल पर बड़ी संख्या में मच्छरों का प्रजनन पाए जाने पर इस प्रकार की कार्रवाई की गई है।
निगम के जनस्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवा का छिड़काव कर इन सभी मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट किया। निगम ने इस प्रकार कड़कड़डूमा इंस्टीट्यूशनल एरिया स्थित एसएएम बिल्डवेल द्वारा संचालित निर्माण स्थल पर 50 हजार, खिचड़ीपुर स्थित एलबीएस अस्पताल में निर्माण स्थल का संचालन करने वाली अभिलाषा एंटरप्राइजेज पर 10 हजार, कड़कड़डूमा स्थित एनसीसी द्वारा संचालित निर्माण स्थल पर 10 हजार, द्वारका सेक्टर-18 ए स्थित वेंकटेश्वर अस्पताल में निर्माण कार्य कर रही डबल्यूजी कंस्ट्रक्शन कंपनी का भी पांच हजार रुपए का चालान किया गया।