नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में बड़ी कार्रवाई की है। एनसीबी ने शाहीन बाग में ड्रग तस्करी के एक बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारतीय मूल के लोग शामिल हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शाहीन बाग इलाके से 50 किलो हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 400 करोड़ रु बताई जा रही है।
एनसीबी ने जामिया नगर में छापेमारी कर एक घर से 50 किलो हेरोइन के अलावा 47 किलो संदिग्ध नारकोटिक्स बरामद किया है। साथ ही एनसीबी ने 30 लाख रु कैश के रूप में और नोट गिनने की मशीन भी बरामद की है। जांच के दौरान पता चला है कि ये हेरोइन पेड़ की डालियों में छिपाकर समुद्र और बॉर्डर के रास्ते हिंदुस्तान लाई गई थी। एनसीबी को शक है कि बरामद कैश भी हवाला के जरिए भारत लाया गया है।
एनसीबी के डीडीजी ऑपरेशन, संजय सिंह ने बताया, “एनसीबी दिल्ली जोन ने 27 अप्रैल को जामिया नगर, शाहीन बाग में एक घर से 50 किलोग्राम हेरोइन, 47 किलोग्राम संदिग्ध नारकोटिक्स, कैश काउंटिंग मशीन के साथ 30 लाख ड्रग मनी और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है।” उन्होंने बताया कि इस सिंडिकेट के तार दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के शहरों से जुड़े हुए हैं।
इसके अलावा, डीडीजी) ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि पहले भी यह सिंडिकेट अलग-अलग सामान में ड्रग्स छिपाकर हिंदुस्तान ला चुका है। इस सिंडिकेट से जुड़े लोग मैन्युफैक्चरिंग और अडल्टरिंग में माहिर हैं जिसका फायदा ये एनसीबी और अन्य एजेंसियों को चकमा देने के लिए भी करते हैं। एनसीबी अधिकारियों ने बताया कि इस सिंडिकेट से जुड़े एक भारतीय मूल के शख्स को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इस मामले में पांच अन्य शहरों में भी जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि जब्त की गई हेरोइन और अन्य ड्रग्स की टैसीस अटारी बॉर्डर के पास से बरामद हेरोइन से मिलते-जुलते हैं। एनसीबी अधिकारी जल्द ही कुछ गिरफ्तारियों के साथ इस मामले से जुड़ा बड़ा खुलासा कर सकते हैं।