भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) की दिल्ली इकाई के पूर्व मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल (Naveen Jindal) ने दावा करते हुए कहा कि उनकी वीडियोग्राफी की जा रही है और उनकी हत्या के लिए एक मिलियन डॉलर का इनाम रखा गया है। उन्होंने बताया कि उनके घरवालों को भी धमकियां मिल रही हैं, जिस वजह से मानसिक रूप से थोड़ा दबाव है। हालांकि, उन्होंने बीजेपी से उनके निष्कासन के पार्टी के फैसले पर कुछ भी कहने से मना कर दिया।

उन्होंने कहा, “मेरे, मेरे बेटा-बेटी और पत्नी के जितने भी सोशल मीडिया अकाउंट्स हैं उनको टैग करके धमकियां दी जा रही हैं। मेरे घर की फोटो और वीडियो भेजी जा रही हैं।”

उन्होंने बताया कि पहले उन्होंने जो काम किए उन्हें निकालकर भी उन्हें धमकियां मिल रही हैं। नवीन जिंदल ने कहा कि उनके द्वारा इस्लामिक मदरसे पर लिखी गई किताब को लेकर उन्हें टैग करके भेज रहे हैं। जिंदल ने कहा, “मेरी और मेरे परिवार की हत्या करने वाले के लिए 1 मिलियन डॉलर के इनाम की धमकियां दी जा रही हैं। स्वभाविक तौर पर थोड़ा मानसिक दबाव तो मुझ पर और परिवार पर है।”

अस्तपाल जाने और आने तक का वीडिया बनाया
एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “मैं अस्पताल जा रहा था, तो दिल्ली पुलिस का एक गार्ड आया और उसने कहा कि आपका कोई वीडियो बना रहा था पीछे मुड़कर देखा तो कुछ लोग हमारे आने और जाने तक का वीडिया बना रहे थे। वीडियो क्यों बनाई जा रही थी इसकी जानकारी नहीं है, उसकी रिपोर्ट थाने में कर दी गई है।”

पीएम मोदी और अमित शाह की तारीफ की
वहीं, बीजेपी से निष्कासन को लेकर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि देश के लिए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने आठ साल में जो किया वो इस धरती पर किसी भी देश के राजनेता ने अभी तक नहीं किया है। तो ऐसे समय में देश की रक्षा के लिए कोई बलिदान होता है तो इसमें किसी की कोई परवाह नहीं होनी चाहिए। आज भारत का नाम पहचान पूरे विश्व में है और इसी दिशा में आगे चलना चाहिए।