भाजपा सांसद कैलाश विजयवर्गीय ने जब कहा कि अग्निवीरों को भाजपा कार्यालयों में सुरक्षा गार्ड की नौकरी के लिए प्राथमिकता दी जाएगी तो चौतरफा आलोचना होने लगी। बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने उन पर तीखा हमला बोला वहीं अरविंद केजरीवाल भी हमलावर दिखे तो विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा कि मेरी बात का गलत अर्थ निकाला गया।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अग्निपथ योजना से निकले अग्निवीर निश्चित तौर पर प्रशिक्षित एवं कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्ध होंगे। सेना से निकलने के बाद वो जिस भी क्षेत्र में जाएंगे वहां उनका बेहतरीन उपयोग होगा। बीजेपी सांसद का कहना है कि उनका आशय स्पष्ट रूप से यही था। लेकिन टूलकिट गिरोह से जुड़े लोग बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करके युवाओं का अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं। वो समझते हैं कि इस टूलकिट गैंग के षड्यंत्रों को देश भली भांति जानता है।

उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना कोई राजनीतिक फैसला नहीं है, बल्कि यह तीनों सेनाध्यक्षों ने साथ मिलकर इसे बनाया है। सेना की तरफ से प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया। दुनिया के अलग-अलग देशों में सेना में युवाओं को कान्ट्रैक्ट पर रखा जाता है। वहां पेंशन की कोई व्यवस्था नहीं है। बल्कि चार साल की नौकरी खत्म होने के बाद केंद्र सरकार 12 लाख रुपये भी दे रही है। योजना को गलत तरीके से समझा जा रहा है।

ध्यान रहे कि रविवार को विजयवर्गीय ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अग्निवीरों को भाजपा कार्यालयों में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें अगर अपने ऑफिस में सुरक्षा के लिए किसी को रखना हो तो वो अग्निवीर को प्राथिमकता देंगे। उनके बयान पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा- जिस महान सेना की वीर गाथाएं कह सकने में समूचा शब्दकोश असमर्थ हो। जिनके पराक्रम का डंका समस्त विश्व में गुंजायमान हो। उस भारतीय सैनिक को किसी राजनीतिक दफ़्तर की चौकीदारी करने का न्योता उसे देने वाले को ही मुबारक। भारतीय सेना मां भारती की सेवा का माध्यम है। महज एक नौकरी नहीं।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी विजयवर्गीय के बयान की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि देश के युवाओं और सेना के जवानों का इतना अपमान मत करो। हमारे देश के युवा दिन-रात मेहनत करके फ़िज़िकल पास करते हैं। टेस्ट पास करते हैं, क्योंकि वो फ़ौज में जाकर पूरा जीवन देश की सेवा करना चाहते हैं, इसलिए नहीं कि वो बीजेपी के दफ्तर के बाहर गार्ड लगना चाहते हैं।