आम आदमी पार्टी ने आज कहा कि वह कुमार विश्वास को लेकर पैदा हुए विवाद पर दिल्ली महिला आयोग से नोटिस मिलने के बाद अगले कदम के बारे में फैसला करेगी। पार्टी की एक कार्यकर्ता ने विश्वास पर आरोप लगाया है कि वह उसके साथ नाजायज संबंधों के बारे में उठी ‘अफवाहों’ का खंडन नहीं कर रहे हैं।
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्लू) ने कल विश्वास और उनकी पत्नी को तलब किया। इससे पहले, एक महिला कार्यकर्ता ने यह कहते हुए आयोग का रुख किया था कि उसके साथ नाजायज संबंधों के बारे में अफवाह फैलाये जाने से उसकी प्रतिष्ठा को चोट पहुंची है और विश्वास को इस संबंध में स्पष्टीकरण देना चाहिए।
एक ट्वीट में आप नेता सोमनाथ भारती ने कहा है कि विश्वास से जुड़े मामले में अगला कदम इस संबंध में नोटिस मिलने के बाद ही उठाया जाएगा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘डीसीडब्लू से अब तक डॉ. कुमार विश्वास को नोटिस नहीं मिला है और यह मिलने के बाद आम आदमी पार्टी की अगली कार्रवाई तय होगी।’’
एक अन्य ट्वीट में, उन्होंने हैरानी जतायी कि आयोग के समक्ष उनके खिलाफ दाखिल शिकायत के मामले में क्या हुआ और कहा, ‘‘डीसीडब्लू को असल में परेशान महिलाओं और वास्तविक मामलों पर फोकस करना चाहिए।’’
डीसीडब्लू ने पिछले साल भारती को दक्षिण दिल्ली में कथित मादक द्रव्य और वेश्यावृत्ति गिरोह पर छापे के नाम पर कुछ अफ्रीकी महिलाओं से बुरा बर्ताव करने वाले आप कार्यकर्ताओं के एक समूह की अगुवाई करने के आरोपों के सिलसिले में तलब किया था।
विश्वास से जुड़े मामले में शिकायतकर्ता ने दावा किया था कि उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पुलिस आयुक्त को भी इस बारे में अवगत कराते हुए अलग-अलग खत लिखा था।
उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वास ने ‘अफवाहों’ को खत्म करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया और केजरीवाल ने उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया।