दिल्ली में हनुमान जयंती के दिन भड़की हिंसा को लेकर राजनीति गर्म हो रखी है। बीजेपी नेता आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए देखे जा सकते हैं। हिंसा के तुरंत बाद जहां अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल को घेरा तो वहीं अब पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है।

कभी केजरीवाल के खास रहे कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके कहा है कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या दिल्ली में केजरीवाल सरकार के दामाद हैं और इनका इलाज बुल्डोजर है। कपिल मिश्रा ने कहा- “मैंने कल ही कहा था ये बांग्लादेशी घुसपैठियों का काम है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार के दामाद हैं बांग्लादेशी और रोहिंग्या। इनका इलाज बुल्डोजर है। एक-एक कागज चेक करके गैर कानूनी घुसपैठियों को बाहर निकालना जरूरी है।”

दरअसल इस ट्वीट के साथ ही एक और ट्वीट को शेयर किया गया है, जिसमें जहांगीरपुरी हिंसा में घायल एसआई के हवाले से कहा गया कि इस हिंसा के दौरान उपद्रवी बांग्ला भाषा में नारे लगा रहे थे। इसी को लेकर कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है।

शनिवार को हुई हिंसा के बाद भी कपिल मिश्रा ने इसके लिए बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था- “दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ पथराव आतंकी हरकत है। बांग्लादेशी घुसपैठियों की बस्ती अब भारत के नागरिकों पर हमले करने की हिम्मत करने लगी है। इनके एक एक के कागज चेक करके गैर कानूनी घुसपैठियों को देश से निकालना अब जरूरी हो गया है”।

वहीं एक अन्य ट्वीट में भाजपा नेता ने कहा कि जहांगीरपुरी से जितने दंगाई पकड़े जा रहे हैं, ये सब लोग दिल्ली दंगों और शाहीन बाग में शामिल थे। मुख्य अपराधी अंसार, यहां से औरतों को सड़कें बंद करवाने के लिए लेकर सीलमपुर, जफराबाद, शाहीन बाग जाता था। इसके कनेक्शन ताहिर हुसैन, खालिद सैफी, उमर खालिद सबसे रहे हैं।

बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान जमकर बवाल हुआ। पथराव, आगजनी और यहां तक की गोलियां भी चलीं। पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गोली चलाने वाले शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।