जहां एक ओर दुनिया के हर कोने में आतंकी संगठन ISIS ने दहशत फैला रखी है वहीं ये भी खबर आ रही है कि न्यू जनरेशन के यंगस्टर्स भी इस संगठन से जुड़ने में रुचि लेने लगे हैं।
जी हां, हाल ही खुफिया एजेंसियों की ओऱ से किए खुलासे में पता चला है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस में आज के यंगस्टर्स बेहद दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
बात अगर हमारे देश के युवा वर्ग की करें तो हमारे देश में मुंबई और जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के यंगस्टर्स इस संगठन में शामिल होने की होड़ में सबसे आगे है।
खूफिया रिपोर्ट के मुताबिक इस ग्रुप में देश के टॉप 5 शहर के युवा शामिल हो रहे हैं लेकिन श्रीनगर और मुम्बई के युवा सबसे आगे है। इन सिटीज के युवाओं को आतंकवाद फैलाने की जानकारी इंटरनेट के जरिए दी जा रही है।
अब तक इंटरनेट से बिजनेस और शॉपिंग की खबरें सुनी थीं लेकिन अब आतंकवाद फैलाने की खबरें भी इंटरनेट के जरिए सुनने को मिल रही हैं। आतंकवाद में आईटी शहर बेंगलुरू और हैदराबाद के अलावा गुहावटी, पुणे के कुछ हिस्सा और कानपुर के कुछ यंगस्टर्स के शामिल होने की खबर है।
मुम्बई एक मात्र ऐसा महानगर है, जहां के युवा आईएस के बारे में ऑनलाइन दिलचस्पी ले रहे हैं। सर्वे में यह बात भी उभरकर सामने आई कि आईएस का जादू 18 से 30 साल के युवाओं पर सबसे ज्यादा चल रहा है।
एक इंग्लिश न्यूजपेपर के अनुसार आतंकवादी की लिस्ट में कानपुर के नजदीक उन्नाव जिला के युवा आतंकी संगठन आईएस के बारे में ऑनलाइन पर जानकारी जुटा रहे हैं। सर्वे के परिणामों को बारह राज्यों के मुख्यसचिवों के साथ बैठक में रखा गया है।
इस सर्वे में पता चला है कि देश का उत्तर प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां के सबसे ज्यादा शहरों में आईएस के प्रचार को देखा और सुना जाता है।
सबसे चिन्ता इस बात पर जताई गई है कि आईएस के बारे में जानकारी लेने वालों में विभिन्न पृष्ष्ठभूमि से जुड़े युवा हैं, जबकि इस लिस्ट में पाकिस्तान के युवा सबसे आगे हैं।