नई दिल्ली। विपक्ष के भारी विरोध के बावजूद दक्षिणी नगर निगम ने बुधवार को गाड़ियों की पार्किं ग दरें बढ़ाने का प्रस्ताव पास कर दिया। नई दरों में घंटे के हिसाब से सामान्य पार्किंग और मल्टीलेवल पार्किंग की दरें अलग-अलग रखी गई हैं। श्रेणी ए व बी की पार्किंग स्थलों पर दोपहिया वाहनों के लिए दस रुपए प्रति घंटा और कार की 20 रुपए प्रति घंटे की अदायगी करनी पड़ेगी। जबकि मल्टीलेवल पार्किंग में दोपहिया सात रुपए और कार की दस रुपए की प्रति घंटे वसूली जाएगी।
बुधवार को निगम की आम सभा में जैसे ही इस प्रस्ताव को सत्तापक्ष की ओर से लाया गया विपक्ष के नेता फरहाद सूरी ने हंगामा शुरू कर दिया। सूरी का कहना था कि इस प्रस्ताव से दिल्ली वालों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। यह प्रस्ताव निगम की स्थायी समिति से पास होकर बुधवार को सदन में लाया गया।
दरें दो श्रेणियों की तय की गई हैं। श्रेणी ए और बी में दोपहिया गाड़ी की दस रुपए प्रति घंटे और छह सौ रुपए प्रति महीने सिर्फ दिन के लिए मंजूरी दी गई है। 24 घंटे के लिए दोपहिया वाहनों का 50 रुपए व प्रति महीने की दर हजार रुपए रखी गई है। कार के लिए यह दर 20 रुपए प्रति घंटा और प्रति महीने 12 सौ रुपए तय की गई है। कार 24 घंटे के लिए सौ रुपए और पूरे महीने के लिए दो हजार रुपए तय है।
इसी प्रकार मल्टीलेवल पार्किंग सी श्रेणी के लिए दोपहिया की दरें सात रुपए प्रति घंटा, चार सौ रुपए एक महीने के लिए सिर्फ दिन में पार्किंग के लिए मंजूर हुए। 35 रुपए 24 घंटे के लिए और आठ सौ रुपए प्रति महीने दिन और रात के लिए तय किए गए। कार के लिए मल्टीलेवल में दस रुपए प्रति घंटा व सात सौ रुपए दिन का प्रति महीने का पास निर्धारित हुआ है। 24 घंटे के लिए यही दरें यहां के लिए 60 रुपए और प्रति महीने एक हजार तीन सौ रुपए तय की गई हैं।