IPL 9 में रोमांचक बदलाव के तहत दर्शकों को भी थर्ड अंपायर बनने का मौका मिलेगा। इसके तहत दर्शक थर्ड अंपायर के पास भेजे गए निर्णय पर अपना नजरिया रख सकेंगे। आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि दर्शकों को कार्ड दिए जाएंगे और वे आउट कहते हैं या नाटआउट इसे कैमरे के जरिये स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। इससे दर्शकों की मैच में हिस्‍सेदारी बढ़ेगी। लेकिन तीसरे अंपायर का फैसला अंतिम होगा।

शुक्ला ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उनका नजरिया तीसरे अंपायर के लिए मायने नहीं रखेगा। वह स्क्रीन पर जो देखेगा उसके अनुसार फैसला करेगा। शुक्‍ल ने साथ ही बताया कि बॉलीवुड स्टार रनवीर सिंह, कैटरीना कैफ और गायक यो यो हनी सिंह आठ अप्रैल को मुंबई के वर्ली में आईपीएल उदघाटन समारोह में परफोर्म करेंगे।

 

Read Also: नई आईपीएल टीम के लिए खेलना पुराने घर को छोड़ने की तरह: रैना

आईपीएल 9 में इस बार पुणे सुपरजायंटस और गुजरात लॉयंस के रूप में दो नई टीमें शामिल की गई है। इन दोनों टीमों को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स की जगह लिया गया है। चेन्‍नर्इ व राजस्‍थान को मैच फिक्सिंग के मामले के चलते दो साल के लिए सस्‍पेंड कर दिया गया है। चेन्‍नई के कप्‍तान रहे एमएस धोनी इस बार पुणे की जर्सी में कप्‍तानी करेंगे। वहीं सुरेश रैना के पास गुजरात लॉयंस का जिम्‍मा होगा। आईपीएल को इस बार वीवो मोबाइल के रूप में नया स्‍पॉन्‍सर भी मिला है। पिछले साल विवादों के चलते पेप्‍सी ने हाथ खींच लिए थे।

Read Also: वर्ल्‍ड कप खत्‍म, अब IPL-9 की तैयारियों में जुटे धोनी, नेट्स पर बहाया पसीना

IPL, IPL 2016, Indian Premier league, Indian Premier league 2016, Rising Pune Supergiants, Pune Supergiants, Pune IPL, Dhoni IPL, Dhoni IPL team, MS Dhoni, Dhoni batting, Albie Morkel, sports news, sports, cricket news, Cricket
लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों की वजह से धोनी की टीम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को दो साल के लिए सस्‍पेंड कर दिया गया है। धोनी अब पुणे टीम के सदस्‍य हैं।(Source:Twitter)