पश्चिमी दिल्ली के विष्णु गार्डन इलाके में शनिवार रात चार मंजिला एक इमारत के ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और दस गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने कहा कि भवन के मलबे में कम से कम दस लोगों के दबे होने की आशंका है।

पश्चिम दिल्ली रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने बताया, ‘दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया जिनकी मौत हो गई। छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं और उन्हें पास के अस्पतालों में ले जाया गया है’। उन्होंने कहा कि मलबे में कम से कम दस लोगों के दबे होने की आशंका है। मस्जिद ख्याला इलाके के सी ब्लॉक में भवन ढहने के स्थान पर दमकल की आठ गाड़ियां, राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) के दल, स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी राहत अभियान चला रहे हैं।

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमें रात नौ बजकर सात मिनट पर भवन ढहने की सूचना मिली और और तुरंत ही दमकल की आठ गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया। यह चार मंजिला भवन है और कई लोगों के इसके मलबे में दबे होने की आशंका है’।

पश्चिम दिल्ली के डीसीपी पुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और प्रशासन राहत अभियान चला रहा है। दिल्ली दमकल विभाग के प्रमुख एके शर्मा ने कहा कि मलबे के अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए सभी संबंधित एजंसियां काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि इमारत जिस जगह पर ढही है वहां की सड़कें काफी संकरी हैं जिससे बचावकर्मियों को वहां तक उपकरण ले जाने में परेशानी हो रही है। एक अधिकारी ने बताया कि भवन के पास में एक नई इमारत बनाने के लिए खुदाई चल रही थी जिस कारण यह ढह गया। अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ने के कारण बचाव अभियान प्रभावित हुआ है।