चांदनी चौक का पुराना अंदाज लौटाने के बाद अब यातायात प्रबंधन के जरिए इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाया जाएगा। यहां बीच राह में चलने वाले फटफट सेवा और मैक्सी कैब को हटाया जाएगा। इनको अन्य जगह स्थानांतरित किया जाएगा। यात्रियों की सुविधाओं के लिए यहां गोल्फ कार्ट दौड़ाने की बात चल रही है। बता दें कि इस मार्ग पर पैदल यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए पहले ही लोक निर्माण विभाग लालकिले से फतेहपुरी तक के मुख्य मार्ग को पैदल यात्रियों के लिए तैयार कर चुका है।

उच्च न्यायालय के आदेश पर फटफट व मैक्सी कैब को सुनहरी मस्जिद या फिर अन्य कोई नई जगह आबंटित की जाएगी। इसके लिए दिल्ली सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस कार्य की आखिरी समय सीमा 15 जुलाई तक निर्धारित है। लेकिन फटफट व मैक्सी कैब जैसी सेवाओं से पैदल यात्रियों को भी दिक्कत होती है। इसलिए इस केंद्र को यहां से हटाने की योजना बनाई गई है। हाल ही में शाहजहांनाबाद पुनर्विकास निगम (एसआरडीसी) की बैठक में इस बाबत फैसला लिया गया है। बैठक में चांदनी चौक के कामकाज की रिपोर्ट भी पेश की गई है।

मार्ग पर लगे बूम बैरियर की संख्या बढ़ेगी : यातायात के प्रबंधन के लिए इस मार्ग पर पुलिस के माध्यम से बूम बैरियर लगाए गए हैं। यह अभी कम हैं इसलिए 14 और प्रमुख जगहों पर बूम बैरियर लगाए जाएंगे। इस क्षेत्र में 30-35 पुलिस वालों की तैनाती की जाएगी। यह भी तय किया गया है कि इस बूम बैरियर का प्रयोग एक दिन में केवल दो बार सुबह 9 से रात्रि 9 बजे तक किया जाएगा।

ट्राम का त्यागा विचार ई-वाहन पर जोर
चांदनी चौक में आने वाले पुराने जमाने की तरह ट्राम में तो नहीं लेकिन नई जमाने की गोल्फ कार्ट का सफर जरूर कर सकेंगे। ये ई-वाहन होंगे और इनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक नहीं होगी। इनको चांदनी चौक में चलाया जाएगा। ऐसे प्रावधान आगरा का ताजमहल देखने आने वाले लोगों के लिए भी प्रावधान किया गया है।