केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता तहसीन पूनावाला ने कहा कि ED मतलब BJP का एक्‍सटेंडेट डिपार्टमेंट है। इसकी वजह ये है कि मौजूदा ईडी डायरेक्टर का टेन्योर नहीं बढ़ाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर है। कोर्ट का रिटेन जजमेंट था कि मौजूदा निदेशक का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाए। लेकिन 12 सांसदों को गलत तरीके से सस्पेंड करके ईडी के डायरेक्टर का कार्यकाल बढ़ाया गया।

तहसीन पूनावाला ने गृह मंत्रालय के आंकड़े देते हुए कहा कि मोदीराज में ED ने 1027 छापे मारे पर कन्‍विक्‍शन केवल 23 मामलों में हो सका। मौदी राज में CBI ने 121 पॉलिटिकल केस दर्ज किए। 45 में चार्जशीट अब तक नहीं है। इससे समझा जा सकता है कि दोनों एजेंसियां किस तरह से काम कर रही हैं। ये केवल राजनीतिक हिसाब किताब निपटाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वो पार्टी है जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष को कैमरे पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था।

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सोनिया गांधी व राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड मामले में जमकर गोलमाल किया। उनका कहना था कि INC का मतलब आई नीड करप्शन होना चाहिए। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेता हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट तक गए लेकिन वहां से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। गांधी परिवार ने यंग इंडियन का गठन करके महज 50 लाख में पूरी संपत्ति को अपने नाम कर लिया। ये दो हजार करोड़ रुपये के गबन के लिए किया गया था।

शहजाद ने कांग्रेस के साथ रवि श्रीवास्तव पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों भ्रष्टाचार की बहने हैं। उन्होंने डिबेट में अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो चलाकर तीखे आरोप जड़े। एंकर ने उनसे पूछा कि दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी सतेंद्र जैन को क्यों मंत्री बनाया गया था।

रवि श्रीवास्तव ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी अगर आज किसी से डरती है तो वो केवल आम आदमी पार्टी है। सतेंद्र जैन के मामले में उनका कहना था कि न्यायपालिका पर कई बार सवाल खड़े होते हैं। लोग फैसलों के विरोध में बड़ी अदालतों में भी जाते हैं।