देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ता जा रहा है क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल डीजल से चलने वाले वाहनों की तुलना में पर्यावरण को कम नुकसान पहुचंते हैं। सरकार भी जमकर इन्हें प्रोत्साहित कर रही है। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार भी ईवी पॉलिसी के तहत इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सब्सिडी दे रही है। अब सरकार छोटी दूरी तय करने के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल के उपयोग को प्रोत्साहित कर रही है। आइये जानते हैं दिल्ली में इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने पर आपको कितनी सब्सिडी मिलेगी।
हाल ही में पेश किए गए एक ड्राफ्ट के मुताबिक दिल्ली सरकार ई-साइकिल पर भी सब्सिडी देने की तैयारी कर रही है। सरकार का प्लान है कि ई-साइकिल की लागत के 25 फीसदी तक सब्सिडी दी जाए जो 5,500 रुपए से अधिक नहीं होगी। इसके साथ सरकार पहली 10 हजार ई-साइकिल पर अतिरिक्त 2 हजार रुपए का प्रोत्साहन देने की योजना बना रही है।
दिल्ली सरकार वर्तमान ईवी पॉलिसी के तहत दोपहिया वाहनों पर अधिकतम 30 हजार और चार पहिया वाहनों पर सरकार अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक की सब्सिडी दे रही है। इसके अलावा घर पर इलेक्ट्रिक चार्जर लगाने पर अलग से प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
पूरी योजना पर एक अधिकारी ने कहा कि ई-साइकिल को पैडल की मदद से भी चलाया जा सकता है और इसकी मदद से लोग छोटी दूरी को आसानी से तय कर सकते हैं। सरकार चाहती है कि बड़े स्तर पर डिलीवरी सर्विसेज से जुड़े लोग इस उपयोग करें। सरकार की योजना कार्गो साइकिल पर भी 15 हजार रुपए तक की सबसिडी मुहैया कराने की है जिसकी बाजार में कीमत करीब 1 लाख रुपए है। बात दें यात्री ई साइकिल की करीब 20 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है जबकि कार्गो साइकिल एक बार में 40 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
55 फीसदी बढ़ी ई वाहनों की बिक्री: इस साल के शरुआती दो महीनों में करीब 11,615 इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण हो चुका है। पिछले साल इस दौरान करीब 5244 इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण हुआ था।इस तरह एक साल के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों के पंजीकरण में करीब 55 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है जबकि 2020 में यह आंकड़ा करीब 5814 था।