केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने राजधानी में चाइनीज पटाखों पर बैन लगा दिया है। आप नेता कपिल मिश्रा ने पर्यावरण विभाग को ये निर्देश दिए हैं कि दिल्ली में चाइनीज पटाखों की खरीद और इस्तेमाल पर पूरी तरह से बैन लगाया जाए। कपिल ने कहा कि पर्यावरण सचिव को ऐसे निर्देश दिए गए हैं कि इन चाइनीज पटाखों की खरीद और इस्तेमाल पर बैन सुनिश्चित होना चाहिए। चाइनीज पटाखे सेहत और पर्यावरण के लिए बेहद घातक हैं। लिहाजा इन्हें प्रतिबंधित करना चाहिए। पिछले साल देखा गया था कि चाइनीज पटाखे हर जगह आसानी से उपलब्ध थे और इस्तेमाल किए जा रहे थे।

कपिल ने ट्विट करके ये बातें कहीं। कपिल ने आगे बताया कि चाइनीज पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए टीम गठित की जाएगी जो यह सुनिश्चित करेगी कि पठाखों की गैरकानूनी बिक्री न हो। इसके लिए गठित टीम छापेमारी भी करेगी। इस टीम को रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन्स की सहायता भी मुहय्या कराई जाएगी।  इस मामले पर सरकार एक एडवाइसरी भी जारी करेगी। साल 2014 में भारतीय सरकार भी एक नोटिफिकेशन जारी कर चुकी है। इस नोटिफिकेशन में यह बताया गया था कि चाइनीज पटाखों के इंपोटर्स को क्या कानूनी कार्यवाही झेलनी पड़ सकती है। केंद्र सरकार ने चाइनीज पटाखों के आयात को गैरकानूनी घोषित कर चुकी है। दिल्ली सरकार के कड़े रुख को देखते हुए उम्मीद की जा सकती कि चाइनीज पटाखों के कारोबार पर नकेल कसी जा सकेगी। पर सरकार के लिए इन पर जमीनी स्तर पर बैन लगाना एक चुनौती होगी। साल 2014 में भी केंद्र सरकार के निर्देशों के बावजूद दिल्ली में बेधड़क इन पटाखों की बिक्री हुई थी।