नई दिल्ली के प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के पास बने रेलवे गोदाम में भयंकर आग लग गई है। मेट्रो स्टेशन के पास लगी इस आग के कारण इलाके में हड़कंप मच गया है। आग पर काबू पाने के लिए 14 दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा बताया कि प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के पास सब्जी मंडी में रेलवे गोदाम में आग लगने के बारे में शाम करीब 4:25 बजे एक कॉल आई। मौके पर कुल 14 फायर टेंडर भेजे गए। आग पर अब काबू पा लिया गया है और इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है।

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आसमान में गहरा धुआं देखा जा सकता है। वीडियो में पास में ही दो ट्रेनें भी लगीं दिख रही हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि आग ने कुछ ही समय में गोदाम में रखे सामान और केबल को राख में बदल दिया। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र काले धुंध से कवर हो गए। आग की लपटें देखकर आस-पास रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ पड़े।

उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना स्टेशन की सीमा के बाहर हुई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने उनके हवाले से कहा- “सभी ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है। दमकल की गाड़ियां पहले से ही मौके पर हैं।”

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कई घंटे लग गए। इस बीच, रेलवे सूत्रों ने कहा कि आग लगने का प्रारंभिक कारण बिजली का शार्ट-सर्किट था। हालांकि कारणों का स्पष्ट रूप से पता जांच के बाद ही चल पाएगा।

बता दें कि गर्मी का मौसम आते ही दिल्ली में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं। रोज एक दो ऐसी घटनाएं सामने आती ही रहती हैं। जिसमें कई बार लाखों के नुकसान के साथ-साथ लोगों की मौत भी हो जाती है।