Delhi Assembly Elections 2020: गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओछी राजनीति की वजह से दिल्ली वालों को पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की योजना का लाभ नहीं मिला। अमित शाह ने कहा कि अब दिल्ली की जनता तय करेगी कि उसे अगले 5 साल तक भाजपा की कर्मठ सरकार चाहिए या धरना प्रदर्शन करने वाली सरकार चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता का एक-एक वोट देश और दिल्ली को सुरक्षित करने के काम आएगा।

अमित शाह ने कहा कि अन्ना के आंदोलन की आत्मा को छलते हुए पांच साल पहले अरविंद केजरीवाल ने राजनीति शुरू की और दिल्ली की जनता ने इन्हें अपनी पलकों पर बिठाकर मुख्यमंत्री बना दिया लेकिन बदले में आप पार्टी से जनता को झूठ और धोखा मिला। अमित शाह ने गुरुवार को छतरपुर विधानसभा प्रत्याशी ब्रह्म सिंह तंवर, कस्तूरबा नगर प्रत्याशी रवींद्र चौधरी, आरके पुरम अनिल कुमार शर्मा व मालवीय नगर से शैलेंद्र सिंह मोंटी के समर्थन में रोड शो और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।

अमित शाह ने कहा कि चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सत्ता में आए तो सरकारी बंगला, सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे, लेकिन शपथ लेने के बाद सबसे पहली फाइल इसी से संबंधित मंजूर की। ‘आप’ का दावा था कि दिल्ली में 1000 क्लीनिक खोले जाएंगे। 1000 खोलना तो दूर, जो कुछ खुले भी, उनमें दवाएं व सुविधाएं नहीं है। इस मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल जैन, सांसद रमेश बिधूड़ी, मीनाक्षी लेखी, गुजरात से सांसद जसवंत सिंह भाभोर समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।