कोरोना के मामलों में गिरावट लगातार जारी है। इस बीच दिल्ली और महाराष्ट्र के लोगों के लिए एक राहत की खबर है। दिल्ली में जहां अब सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं लगाने पर चालान नहीं होगा, वहीं महाराष्ट्र में भी सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहने समेत अन्य कोरोना पाबंदियों में छूट देने की घोषणा कर दी गई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने गुरुवार को फैसला किया कि राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क नहीं पहनने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा। आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है।
हालांकि, डीडीएमए ने कहा है कि लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना चाहिए। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में डीडीएमए की बैठक में यह निर्णय लिया गया। फैसला कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट के मद्देनजर लिया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना था।
पिछली डीडीएमए बैठक में मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना 2,000 रुपये से घटाकर 500 रुपये कर दिया गया था। फरवरी की शुरुआत में कोरोना संबंधी पाबंदियों में ढील दी गई थी। दिल्ली सरकार ने फरवरी में एक आदेश जारी करके निजी कार में मास्क पहनने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया था। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है। दिल्ली में बुधवार को 123 नए मामले सामने आए और डेली पॉजिटिविटी रेट 0.5 प्रतिशत है। इस दौरान एक मरीज की मौत हुई।
महाराष्ट्र में कोरोना पाबंदियां हटाने का ऐलान- महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने सहित सभी कोरोना संबंधित पाबंदियों को शनिवार से वापस ले लेने की घोषणा की। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, “हम गुड़ी पड़वा से राज्य से कोरोना संबंधित पाबंदियां वापस ले लेंगे। आज कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। इसके लिए आदेश जारी किया जाएगा। हम मास्क पहनना अनिवार्य करने वाले आदेश को वापस लेंगे।
कोरोना के मामलों में गिरावट जारी- मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि गुड़ी पड़वा त्योहार नए साल का प्रतीक है। इस अवसर पर महाराष्ट्र से कोरोना संबंधी सभी पाबंदियां हटा ली जाएंगी।महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 183 नए मामले सामने आए। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 902 हो गई। गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में एक मरीज की मौत हुई । इस बीच, भारत में पिछले 24 घंटों में 1,233 नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
