BJP MP Angry on Delhi Jal Board Officer: भारतीय जनता पार्टी से दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में यमुना नदी के कालिंदी कुंज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार के अधिकारियों यमुना में एंटीफोमिंग एजेंट के इस्तेमाल पर खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने दिल्ली जलबोर्ड के अधिकारियों पर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल भी किया। उनका ये अधिकारियों से अभद्रता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीजेपी सांसद ने जलबोर्ड के अधिकारी को यह तक बोल दिया कि ‘ये केमिकल तेरे सर पर डाल दूं’
दरअसल बीजेपी सांसद दिल्ली के कालिंदी कुज घाट पर यमुना घाट का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने पानी में झाग खत्म करने वाले केमिकल के छिड़काव को लेकर जलबोर्ड के अधिकारियों पर सवाल उठाया। बीजेपी सांसद ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बड़े शर्म की बात है कि 7 साल में 5500 करोड़ रूपये यमुना सफाई के नाम पर बर्बाद करने के बाद भी @ArvindKejriwal को छठ पूजा से पहले यमुना जी के पवित्र पानी में जहर मिलाना पड़ रहा है। यह जानलेवा अपराध नहीं है तो क्या है…?’
बीजेपी सांसद ने दी सफाई
वहीं बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा से जब दिल्ली जलबोर्ड के अधिकारी के साथ हुई बहस के इस वीडियो के बारे में न्यूज एजेंसी एएनआई ने बात की तो उन्होंने बताया कि आज हम यमुना के कालिंदी कुंज घाट के पास छठ घाट का दौरा करने गए। जहां पर हमें जहरीले रसायनों के कई कंटेनर मिले। यमुना की सफाई के लिए इस रसायन को नदी में डाल दिया जाएगा। जब वहां मौजूद अधिकारी से हमने ये पूछा कि इस केमिकेल से लोगों को होने वाले नुकसान के लिए कौन जिम्मेदार होगा।
आप नेता ने कमेंट में डाला वीडियो
वहीं इस वीडियो के कमेंट में आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने एक और वीडियो पोस्ट किया है जिसमें यमुना की सफाई करने वाला एक शख्स इस बात का दावा कर रहा है कि वो रोज यमुना की सफाई करने आता है। आप नेता ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘स्थानीय पूर्वांचली लोगों ने भाजपा नेता @p_sahibsingh और @TajinderBagga को खरी खरी सुनाई और भगा दिया। पूर्वांचली भाइयों ने कहा – भाजपा खुद कुछ करती नहीं है और दिल्ली सरकार के अफ़सरों को धमका रहे हैं।’
वीडियो में नजर आने वाले शख्स किया दावा
वीडियो में नजर आने वाले उस शख्स ने बीजेपी सांसद के सामने ही इस बात का दावा किया, कि वो रोज यमुना की सफाई करने खुद आता है। जब बीजेपी सांसद ने कहा कि हमारी टीम आती साफ सफाई करने के लिए यहां तो उस शख्स ने साफ तौर पर इनकार करते हुए कहा कि कोई नहीं आता यहां। उसने का आप लोगों को ये पता ही नहीं है कि हम कैसे यमुना की सफाई कर रहे हैं अगर आपको पता है तो बता दीजिए ये कौन सा केमिकल है? इस सवाल पर सांसद समर्थकों सहित पीछे हटते दिखाई दिए। शख्स ने बीजेपी सांसद के साथ आए लोगों से कहा कि जिस तरह से आप लोगों ने एक बंदा जो क्या करके अधिकारी बना है वो नेता नहीं है जो आप कुछ भी बोल दो।