Coronavirus Testing in Delhi: देश में कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित दिल्ली में कोविड-19 की टेस्टिंग संख्या को लेकर घमासान जारी है। राष्ट्रीय राजधानी के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार (13 जून, 2020) को कहा कि अगर आप चाहते हैं कि टेस्टिंग की संख्या बढ़े तो आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) से दिशा-निर्देशों को बदलने के लिए कहिए। आईसीएमआर की शर्तों के आधार पर ही टेस्ट हो सकते हैं, सभी उन शर्तों को मानने के लिए बाध्य हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि ICMR और केंद्र सरकार से कहिए कि टेस्ट ओपन किए जाए, जो अपना टेस्ट करवाना चाहे वो करवा ले। मगर ओपन टेस्ट कराने से एक परेशानी ये भी है कि बीमार लोग कम टेस्ट करवा पाएंगे। ये भी संभव है कि इसके बाद एक दिन में एक लाख लोग टेस्ट कराने पहुंच जाएं और ऐसे में आपका नंबर एक महीने बाद ही आएगा।

दिल्ली में धीमी टेस्टिंग पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि देश में तीन लाख से अधिक लोगों को कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। अभी ये कितने और लोगों को हो चुका है कि इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस समय सबसे ज्यादा जरुरी है कि टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाए। टेस्टिंग अधिक से अधिक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए ICMR के दिशा-निर्देश की जो बाध्यता है उसे खत्म किया जाना चाहिए।

Coronavirus in India Live Updates

संजय सिंह ने कहा कि ब्लड टेस्ट कराने के लिए इतने सारे नियम बाध्यताएं क्यों? बीमारी का सरकारीकरण बंद होना चाहिए। सिंह ने कहा कि मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन को पत्र लिख कहा है कि आईसीएमआर की गाइडलाइंस को बदला जाना चाहिए। क्योंकि कोई भी शख्स जिसे खुद को कोरोना होने का शक है वो जाए अपनी जांच कराए। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पैथोलॉजी को देशभर में लाइसेंस दिया जाए। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग किट राज्यों को मुहैय कराई जाएं।

बता दें कि देश में महज 10 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दो लाख से बढ़कर तीन लाख के पार हो गए हैं। एक दिन में सर्वाधिक 11,458 मामले सामने आने से शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,08,993 हो गए हैं, वहीं संक्रमण से 386 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,884 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

संक्रमण से हुई 386 मौत के मामलों में से दिल्ली में सबसे अधिक 129 और महाराष्ट्र में 127 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और पहली बार शुक्रवार को दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए। नए मामलों के साथ दिल्ली में अब कोरोना से 1,214 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि महाराष्ट्र में ये संख्या 3,717 है।