देश की सत्तारूढ़ नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हमलावर भूमिका में हैं। राहुल गांधी ने रविवार (29 अप्रैल) को मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में जन आक्रोश रैली आयोजन किया था। रैली को लेकर दावा किया गया था कि इसमें करीब दो लाख कांग्रेस समर्थक राहुल गांधी को सुनने के लिए आएंगे। लेकिन रामलीला मैदान की ज्यादातर कुर्सियां खाली ही रह गईं। जब इस वाकये के कवरेज की कोशिश एक पत्रकार ने की तो उसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करना पड़ा।
दरअसल, रैली में बड़ी संख्या में कुर्सियां खाली रहने की कवरेज एक मीडिया संस्थान का पत्रकार कर रहा था। उसी दौरान कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने पत्रकार के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। उसे कवरेज करने से रोका जाने लगा। कांग्रेस कार्यकर्ता कैमरे के सामने सफेद रूमाल लहराने लगे। वीडियो में दिखता है कि कांग्रेस कार्यकर्ता ने पत्रकार और कैमरामैन के साथ न सिर्फ बदसलूकी की है, बल्कि उनके साथ धक्का-मुक्की भी की है। पत्रकार के मुताबिक, ये घटना जिस वक्त हुई, उस वक्त राहुल गांधी मंच पर थे। ये सारी घटना कैमरे में कैद हो गई है।
Journalist attacked for showing Reality of empty chairs in #JanAakroshRally Of #Congress showing true colours. Shame On @RahulGandhi . When #PappuFailHoGaya u start misbehaving Media . @RahulGandhi ji Plz Answer is this @IYC & @INCIndia Culture. @BJP4Delhi @BJP4India pic.twitter.com/FgU69jvLGj
— Kuljeet Singh Chahal ??(Modi Ka Parivar) (@kuljeetschahal) April 29, 2018
इस वाकये का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस घटना पर कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
#JanAkroshRally खाली पड़ी कुर्सियां बयां कर गई #Congress के लिए जनता में कितना गुस्सा भरा पड़ा है।
क्या कांग्रेस के पास इतने कार्यकर्ता भी नही बचे की खाली कुर्सियां भर सकें?#PappuFailHogaya— Siddharth Bansal (@sbansalsidharth) April 29, 2018
जन का “कांग्रेस” के खिलाफ ही आक्रोश था,,
आज की रैली देखकर कांग्रेस को पता चल गया होगा 2019 में उसको 50 सीटें भी नहीं मिलेगी
इससे अच्छा तो ये #JanAkroshRally किसी मोहल्ले में कर लेते ,,, कम से कम भर तो जाता,— Sachin Sharma (@sachinredbull) April 29, 2018
क्या बात है @RahulGandhi जी सच्चाई छुपाने के लिये गुंडागर्दी वाह क्या बात है @INCIndia
— Aditya Dwivedi (@aditykrdubey) April 29, 2018
More ppl will gather in BJP panchayat leader in Karnataka compared do Pappu urf @RahulGandhi @INCIndia
— pgmetrimgsp (@pgmetrimgsp) April 29, 2018
जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने कहा, “मोदी जी देश की जनता को धोखा दे रहे हैं। उन्होंने जितने भी वायदे देश की जनता से किए थे, उनमें से एक भी आज तक पूरा नहीं हो सका है। मोदी जी से देश की जनता 2019 में उनसे हिसाब लेगी।” वहीं, कांग्रेस के मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अगर देश को सांप्रदायिक और बांटने वाली ताकतों से बचाना है तो राहुल गांधी को इस देश का प्रधानमंत्री बनाना ही होगा। पूरा देश महंगाई की मार से कराह रहा है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं, लेकिन मोदी जी आम जनता की समस्याएं नहीं देख पा रहे हैं।
