केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावको को ‘नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप’ डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा है। इस ऐप के जरिए वे परीक्षाओं के दौरान तनाव कम करने के अपने अनुभव प्रधानमंत्री के साथ साझा कर सकेंगे। सीबीएसई की अधिसूचना के मुताबिक छात्र, शिक्षक और अभिभावक के साथ-साथ इस ऐप के जरिए प्रधानमंत्री भी अपने विचार साझा करेंगे।

सीबीएसई ने अधिसूचना जारी कर छात्रों, शिक्षकों, और अभिभावकों से नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर परीक्षाओं को लेकर उनके खुद के अनुभव साझा करने के लिए आमंत्रित किया है।

प्रधानमंत्री ने हाल ही में अपने रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में छात्रों से नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए उनकी प्रतिक्रिया मांगते हुए उनसे पूरे आत्मविश्वास और उम्मीद के साथ परीक्षाओं का सामना करने की अपील की थी।