दिल्ली में एमसीडी द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। गुरुवार को एमसीडी ने अमर कॉलोनी, ईस्ट कैलाश और रोहिणी में अतिक्रमण व अवैध निर्माण पर एमसीडी ने बुलडोजर चलाए। एमसीडी के इस अभियान को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली भाजपा पर निशाना साधा है। आप नेता दुर्गेश पाठक ने दिल्ली भाजपा प्रमुख आदेश कुमार गुप्ता पर घर और दफ्तर में अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए उनके घर बुलडोजर ले जाने की चेतावनी दी है। वहीं, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।

दुर्गेश पाठक ने ट्वीट कर कहा, “कई मीडिया चैनलों ने दिखाया है कि किस तरह आदेश कुमार गुप्ता के घर और दफ्तर में अतिक्रमण किया हुआ है। हमने MCD में इसकी शिकायत पहले ही कर रखी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।” आप नेता ने चेतावनी देते हुए कहा, “कल 11 बजे तक एमसीडी कोई कार्रवाई नहीं करती तो आप आदमी पार्टी बुलडोजर ले जा कर उसके खिलाफ कार्यवाही करेगी।”

वहीं, डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने एमसीडी द्वारा दिल्ली में चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान को वसूली की भाजपा की साजिश करार दिया। सिसोदिया ने ट्वीट किया, “दिल्ली में बुलडोजर से वसूली की भाजपा की साज़िश…63 लाख घरों पर बीजेपी का तबाही का प्लान है। 60 लाख घर कच्ची कॉलोनी व झुग्गियों में हैं और तीन लाख घर पक्की कालोनियों में।”

पुलिस ने आप विधायक को हिरासत में लिया

भाजपा पर हमला बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा, “बीजेपी का इन 63 लाख परिवारों को संदेश साफ है- या तो पैसा दो या बुलडोजर से तबाह होने को तैयार रहो।” बता दें कि दो दिन पहले, मदनपुर खादर में एमसीडी के अतिक्रमण विरोधी अभियान का जबरदस्त विरोध हुआ, इस इलाके में पुलिस की टीम पर पथराव भी हुआ। वहीं, स्थानीय विधायक अमानतुल्ला खान एमसीडी की कार्रवाई के खिलाफ धरने पर बैठ गए, जिन्हें बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया।