सरकारी स्कूलों की हालत को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं। कभी मनीष सिसोदिया गुजरात के सरकारी स्कूल का हाल दिखाने लगते हैं तो कभी बीजेपी के नेता दिल्ली सरकार के स्कूल दिखाने लगते हैं। इसी वार पलटवार के बीच मंगलवार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सिसोदिया को दिल्ली के सरकारी स्कूलों पर भी ध्यान देना चाहिए।

न्यूज 24 से बात करते हुए मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल दोनों पर हमला बोला। उन्होंने कहा- मनीष सिसोदिया जी को एक बार दिल्ली के स्कूलों में भी जाना चाहिए और वो सेलेक्टेड स्कूलों में ही नहीं जाना चाहिए। दिल्ली को धोखा नहीं देना चाहिए अरविंद केजरीवाल जी को”।

मनोज तिवारी के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कुछ ने गुजरात के स्कूलों पर सवाल पूछा तो किसी ने एमसीडी के स्कूलों की हकीकत बयां करने की चुनौती दे डाली।

निलेश (@Neelesh07146827) नाम के यूजर ने मनोज तिवारी पर तंज कसते और सवाल पूछते हुए कहा- “सांसद के रूप में आपने क्या किया?” इसके साथ ही एक अन्य यूजर इकबाल अहमद ने लिखा- “बिहार के बारे में क्या ख्याल है, वहां जाकर स्कूल देखिए”।

क्रिस्टी नाम की यूजर ने एमसीडी स्कूलों के बारे में सवाल उठाते हुए पूछा- “एमसीडी स्कूल की बात करो”। अन्दलीब (@Andalib54100342) नाम के यूजर ने लिखा- “केजरीवाल जी के मुकाबला में आना है तो काम तो करना ही होगा मनोज तिवारी जी। कैसा लग रहा है ए सी कमरा से बाहर निकलकर?”

बता दें कि आम आदमी पार्टी इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव जोर-शोर से लड़ने की तैयारी कर रही है। इसी के तहत कुछ दिन पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गुजरात के सरकारी स्कूलों का दौरा करके वहां की बदहाली दिखा रहे थे। सिसोदिया गुजरात की कमियां गिना रहे थे तो वहीं दिल्ली बीजेपी के नेता भी मोर्चा संभालते दिखे और केजरीवाल सरकार के स्कूलों का दौरा कर वहां का हाल दिखाने लगे।