प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बुधवार (11 मई) को भाजपा के एक वरिष्ठ सदस्य भोला सिंह ने अपनी ही सरकार की महत्त्वाकांक्षी परियोजना ‘स्मार्ट सिटी’ की उपयोगिता पर सवाल खड़ा किया और कहा कि इससे पहले से ही विकसित शहरों का ही विकास होगा और पिछड़े शहरों व अति विकसित शहरों के बीच खाई बढ़ेगी और विषमताओं के पहाड़ खड़े होंगे।

सदन में प्रश्नकाल के दौरान भोला सिंह ने मोदी सरकार की महत्त्वाकांक्षी परियोजना ‘स्मार्ट सिटी’ की प्रासंगिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस स्मार्ट सिटी की बात सरकार कर रही है, नगर निगम, नगर पालिका परिषद और तमाम ऐसी नगर विकास एजंसियां सालों से यह काम पहले ही कर रही हैं। भोला सिंह ने कहा कि इसी प्रकार जिस ‘सबका साथ, सबका विकास’ की बात प्रधानमंत्री ने की है उसमें स्मार्ट सिटी का उद्देश्य कोई नया नहीं है। नगर पालिकाएं सालों से यही काम करती आ रही हैं। तो नगर पालिकाओं की शहरी योजना और केंद्र की इस नई योजना में क्या अंतर है?

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस योजना के लिए करोड़ों रुपए का कर्ज देगी, फिर उस कर्ज को वसूलेगी, आखिर यह सब कब तक चलेगा। इस सवाल के जवाब में शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि परियोजना के तहत 100 स्मार्ट शहरों को ‘प्रकाश पुंज ’ की तरह विकसित करना है ताकि बाकी शहर उनका अनुकरण करें। उन्होंने भोला सिंह के इस विचार से असहमति जताई कि इस योजना से समृद्ध क्षेत्र अधिक समृद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए खुली प्रतिस्पर्धा के तहत शहरों का चयन किया गया है और केंद्र यह ध्यान भी रखेगा कि क्षेत्रीय संतुलन का ध्यान रखा जाए।

नायडू ने भोला सिंह की इस टिप्पणी को भी गलत बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी यह कहा था कि पूर्व के पास दिमाग है लेकिन दौलत नहीं जबकि पश्चिम के पास दौलत है दिमाग नहीं। उन्होंने कहा कि देश के सभी क्षेत्र ज्ञानवान हैं। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कभी ऐसा नहीं कहा।’ उस समय प्रधानमंत्री सदन में मौजूद थे।

स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहरों के चयन में किसी प्रकार के राजनीतिक भेदभाव से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सूची में राज्यों के प्रस्तावों को शामिल करने के लिए उनकी मदद कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस दिशा में पहली सूची में 20 शहरों का चयन किया गया है और इस पर 2017-18 में काम शुरू हो जाएगा।

शिरोमणि अकाली दल के प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि भारत अपनी प्राकृतिक सुंदरता, योग, अध्यात्म, ऐतिहासिक स्थलों आदि के लिए जाना जाता है। उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना की प्रासंगिकता पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सुंदर शहर देखने होंगे तो लोग लंदन जाएंगे , कनाडा जाएंगे। पर्यटक इसके लिए भारत क्यों आएंगे। उनका कहना था कि जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर है और सरकार को विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उसे विकसित करना चाहिए।

इस पर मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि वह सदस्य के इस सुझाव को भविष्य में ध्यान में रखेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में विकास केवल सुशासन में ही संभव है।