पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की धमाकेदार जीत के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला और अपनी सरकार की जमकर तारीफ की। इस दौरान केजरीवाल ने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं और विधयाकों से आम आदमी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया।
MCD चुनाव में देरी पर भड़के: केजरीवाल ने भाषण देते हुए कहा कि “विश्व की सबसे पार्टी विश्व की सबसे छोटी पार्टी से डरकर भाग रही है। आगे कहा कि क्या कायर हो जो चुनाव से डरकर भाग रहे हो। हिम्मत है तो चुनाव लड़कर दिखाओ कहतो हो कि 56 इंच का सीना है वरना मान लो 56 इंच का सीना नहीं है।“
आम आदमी पार्टी में शमिल होने का ऑफर: केजरीवाल के इस दौरान कहा कि “मैं आज सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को कहना चाहता हूं सभी भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में आ जाओं। आपको इज्ज़त मिलेगी, सम्मान मिलेगा” केजरीवाल यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि भाजपा वालों ने आपके लिए किया ही क्या हैं आपके बच्चों को नौकरी दी, आपके घर राशन भिजवाया और आपकी बिजली का इंतजाम करा सिर्फ केजरीवाल काम आया। केजरीवाल ने आपके घर की बिजली फ्री कर दी, आपके स्कूल और अस्पताल केजरीवाल ने ठीक कर दिए, आपके घर में कोई बीमार हो उसकी दवाई का इंतजाम मैंने किया” केजरीवाल के संबोधन के दौरान सदन में मौजूद सभी भाजपा विधायक हस्ते हुए नजर आए।
विधानसभा में गूंजा सिर्फ केजरीवाल: भाजपा कार्यकर्ताओं को आप में शामिल होने न्योते के बाद मुख्यमंत्री ने करीब 20 सेकेंड तक अपनी सरकार की खूबियां भाजपा समर्थकों को गिनाई। इस दौरान केजरीवाल ने खुद के लिए 5 बार अपने लिए केजरीवाल और मैंने जैसे शब्दों का प्रयोग किया।
पंजाब में दर्ज की धमाकेदार जीत: हाल में संपन्न हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में देश में आम आदमी पार्टी का बड़ा विस्तार होता हुआ दिखा है। पंजाब में आम आदमी पार्टी ने कुल 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटों पर एकतरफ़ा जीत हासिल की है। वहीं इस चुनाव में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस को मात्र 18 विधानसभा सीटों से संतोष करना पड़ा।