दिल्ली में मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद से बीजेपी और आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत पूरी पार्टी का दावा है कि सत्येंद्र जैन निर्दोष हैं, वहीं बीजेपी जांच की बात कह रही है। अब केजरीवाल ने फिर से अपने मंत्री को क्लीनचीट देते हुए कहा है कि अब उनकी पार्टी बीजेपी के एक भ्रष्ट नेता का खुलासा करेगी। उधर दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा है कि ईडी के पूछताछ के समय जैन के साथ उनके वकील मौजूद नहीं होंगे।
सिसोदिया करेंगे खुलासा- आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने एक पेपर कटिंग को शेयर करते हुए ट्वीट करके कहा है कि ईडी खुद जैन को आरोपी नहीं मान रही है तो वो भ्रष्ट कैसे हो गए? उन्होंने कहा- “केंद्र सरकार ने खुद ही कोर्ट में बोल दिया कि सत्येंद्र जैन ‘आरोपी’ नहीं हैं। जब आरोपी ही नहीं हैं तो भ्रष्ट कैसे हुए? मनीष सिसोदिया जी आज भाजपा के एक बड़े नेता का खुलासा करेंगे। वो देश को बतायेंगे कि असली भ्रष्टाचार क्या होता है और बड़े भ्रष्टाचारी कैसे होते हैं?”
दिल्ली हाईकोर्ट में क्या हुआ- इस वक्त ईडी की कस्टडी में मौजूद जैन को निचली अदालत से एक राहत मिली थी, निचली अदालत ने जैन के वकील को पूछताछ के समय उपस्थित रहने की मंजूरी दे दी थी, जिसके खिलाफ ईडी हाईकोर्ट चली गई। जहां से जैन को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने निचली अदालत के आदेश को पलटते हुए कहा कि जैन से पूछताछ के समय उनके वकील उपस्थित नहीं रह सकते हैं।
कोर्ट में जैन के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि जब जैन इस मामले में आरोपी नहीं हैं, संदिग्ध हैं तो ईडी ने उन्हें कैसे हिरासत में ले लिया। अगर आरोपी हैं तो उन्हें आरोपियों वाली सुविधा मिलनी चाहिए। हालांकि कोर्ट सिब्बल की दलील से सहमत नहीं हुआ और फैसला जैन के खिलाफ गया।
बता दें कि ईडी ने सत्येंद्र जैन को पिछले महीने हवाला के एक मामले में गिरफ्तार किया है, जहां उसे 9 जून तक के लिए जैन की कस्टडी मिली है। ईडी फिलहाल सत्येंद्र जैन से पूछताछ कर रही है।