मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आरोप लगाया कि उपराज्यपाल ने दिल्लीवासियों के खिलाफ ‘अप्रत्यक्ष जंग’ छेड़ दी है। सोशल नेटवर्किंग साइट पर ट्वीट की एक शृंखला के जरिए केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल की दिल्ली के हर वर्ग, समूह के खिलाफ तकरार चल रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘यह एलजी बनाम किसान, एलजी बनाम वकील, एलजी बनाम महिलाएं, एलजी बनाम दिल्लीवासी हो गया है।’ दरअसल, एक दिन पहले ही केजरीवाल ने जंग से आप सरकार के लिए जन कल्याण फैसलों को रद्द नहीं करने की अपील की थी। ‘एलजी बनाम सीएम’ लड़ाई के जारी रहने की एक टिप्पणी पर केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘नहीं, एलजी बनाम सीएम जैसा कुछ नहीं है। सीएम बहुत छोटा आदमी है और उसका कोई निजी हित नहीं है।’ ट्वीट के जरिए पूछे गया एक सवाल कि यदि दिल्ली में भाजपा का मुख्यमंत्री होता तो क्या उपराज्यपाल का रवैया यही होता, केजरीवाल ने कहा ‘अच्छा प्रश्न’।
No. There is no LG vs CM. CM is too small a person and has no personal interests https://t.co/bikQDxt8IN
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 9, 2016
मुख्यमंत्री ने कल केंद्र पर आरोप लगाया था कि भाजपा पिछले डेढ़ साल के दौरान लिए गए दिल्ली सरकार के सारे फैसलों को उपराज्यपाल के जरिए अमान्य एवं अवैध घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर रही है। गौरतलब है कि दिल्ली हाई कोर्ट के 4 अगस्त के फैसले द्वारा उपराज्यपाल को प्रशासनिक प्रमुख बताए जाने के बाद नजीब जंग ने दिल्ली सरकार के पिछले 18 महीनों के दौरान लिए गए कई फैसलों की समीक्षा शुरू की है।