नरेंद्र मोदी सरकार पर सोमवार को तीखा हमला बोलने वाले अरुण शौरी की आलोचनाओं को खारिज करते हुए भाजपा ने सोमवार को कहा कि वे अब पार्टी के सदस्य नहीं हैं।

भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि शौरी ने हाल ही में पार्टी के सदस्यता अभियान के दौरान अपनी सदस्यता का नवीनीकरण नहीं कराया था, जिसके बाद यह समाप्त हो गई।

उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों को हर छह साल में अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कराना होता है और शौरी ने इस बार यह नहीं कराया। सिंह ने कहा कि अरुण शौरी अब भाजपा के सदस्य नहीं हैं। उन्होंने अपनी सदस्यता नहीं बढ़ाई।

लगातार ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्‍लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करेंगूगल प्लस पर हमसे जुड़ें  और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें