दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सोमवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और बुलडोजर कार्रवाई पर भी केजरीवाल ने सवाल उठाये। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी शहर में 63 लाख से अधिक लोगों के घरों, दुकानों पर बुलडोजर चलाने की योजना बना रही है और यह स्वतंत्र भारत में सबसे बड़ा विध्वंस बन जाएगा।
अरविन्द केजरीवाल ने अपने बयान में कहा, “पिछले 75 सालों में दिल्ली को सुनियोजित तरीके से नहीं बनाया गया है। दिल्ली का 80 फीसदी से ज्यादा हिस्सा अवैध निर्माण या अतिक्रमण की श्रेणी में आएगा। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या दिल्ली का 80 फीसदी हिस्सा उजाड़ दिया जाएगा? मैंने अपनी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की। मैंने उनसे कहा कि भले ही हमें जेल जाना पड़े, डरो मत। आपको लोगों के साथ खड़े होने की जरूरत है। ऐसे में बुलडोजर चलाना ठीक नहीं है। दादागिरी, गुंडागर्दी करना ठीक नहीं है। अपनी शक्ति का दुरुपयोग ठीक नहीं है।”
एमसीडी की बुलडोजर कार्रवाई का विरोध करते हुए अरविन्द केजरीवाल ने कहा, “आप लोगों पर बुलडोजर क्यों चला रहे हैं? हम दिल्ली को ठीक कर देंगे। जैसे हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और बिजली पर काम किया है, वैसे ही हम अतिक्रमण भी ठीक करेंगे। लेकिन उनके ऊपर बुलडोजर चलाकर घरों और दुकानों को गिराना ठीक नहीं है। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं।”
अरविन्द केजरीवाल ने कहा, “बुलडोजर लेके किसी भी कॉलोनी में पहुंच जाते हैं और किसी का भी घर तोड़ने लगते हैं। न कोई कागज है और न ही कार्रवाई से पहले किसी को नोटिस दिया जाता है। दिल्ली की झुग्गियों में लगभग 10 लाख लोग रहते हैं और एमसीडी की प्लानिंग है कि झुग्गियों को तोड़ा जायेगा। 63 लाख घरों पर बुलडोजर चलेंगे।”
बता दें कि एमसीडी ने दिल्ली में 3 मई से 13 मई तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था और इस दौरान दिल्ली के कई इलाकों में अतिक्रमण हटाया गया। कई जगहों पर बवाल भी हुआ। दिल्ली के ओखला में कार्रवाई के वक्त आम लोग सड़कों पर आ गए थे, जिसके बाद बुलडोजर वापस लौट गया था।